आशिष नेहरा ने 11 अक्टूबर 2017 को सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. आशीष नेहरा न्यूजीलैंड के खिलाफ 01 नवंबर 2017 को दिल्ली में होने वाले पहले टी-20 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
आशिष नेहरा का फिरोजशाह कोटला घरेलू मैदान है. आशीष नेहरा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में टीम में भी चुना गया है. लेकिन दोनों मैचों में वो अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं रहे हैं. आशिष नेहरा विश्व कप (2011) जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.
राष्ट्रीय current affairs के लिए यहां क्लिक करें
आशीष नेहरा के बारे में:
• आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 को हुआ था.
• वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में ये अपनी विविधता के लिए जाने जाते जाते हैं.
• तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू वर्ष 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था.
• उन्होंने अपने करियर में 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी-20 मैच खेले हैं.
• उन्होंने टेस्ट में 44, वनडे में 157 और टी-20 में 34 विकेट लिए हैं.
• आशीष नेहरा ने वर्ष 2003 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट चटकाए थे. इस मैच में वह अस्वस्थ थे फिर भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
• आशीष नेहरा 6 भारतीय कप्तानों के नेतृत्व में खेल चुके हैं. वो मुहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, एम एस धौनी और विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया में खेले हैं.
• उन्होंने वर्ष 2009 के आईपीएल के दूसरे सीज़न में शानदार प्रदर्शन के साथ काफी सुर्खिया बटोरी.
• उन्होंने 7 मई 2008 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल के लिए मैन ऑफ द मैच जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation