भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए है.
अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए है, इससे पहले यह उपलब्धि दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने हासिल की थी.
रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली में आयोजित होने वाले दूसरे टेस्ट के पहले दिन एलेक्स कैरी को आउट करने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की.
Another day at office and another milestone for @ashwinravi99 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
Do you reckon Australia is his favourite opponent?#INDvAUS pic.twitter.com/Oxohqv9HQi
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 विकेट थे:
इस टेस्ट से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 टेस्ट विकेट लिए थे, इस मैच की पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए जिसके साथ ही वह अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 20वें टेस्ट मैच में अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की.
करियर का 90वां टेस्ट मैच खेल रहे आश्विन:
रविचंद्रन अश्विन अपने करियर का 90वां टेस्ट मैच खेल रहे है, जिसमें उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 460 विकेट ले चुके है. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में पांच शतकों के साथ अभी तक 3066 रन भी बना चुके है.
सात बार ले चुके है 10 विकेट:
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सात बार 10 विकेट (एक टेस्ट में) ले चुके है साथ ही वह 31 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके है. अश्विन ने अपना टेस्ट डेब्यू अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 06 नवंबर, 2011 को किया था.
अश्विन ने सातवीं बार स्मिथ को किया आउट:
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दो गेंदों पर आउट कर दिया. ऐसा करके अश्विन ने 22 पारियों में 7वीं बार स्मिथ का विकेट लिया. वही अश्विन ने भारत में 13 पारियों में चार बार स्मिथ को आउट किया है.
जडेजा ने भी हासिल की उपलब्धि:
भारत के स्टार ऑलराउंडर ने भी इस टेस्ट में एक उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट में अपने 250 विकेट और 2500 टेस्ट रन पूरा करने वाले सबसे तेज भारतीय और विश्व क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज खिलाड़ी बन गए है.
Milestone 🚨 - @imjadeja becomes the fastest Indian and second fastest in world cricket to 250 Test wickets and 2500 Test runs 🫡🫡#INDvAUS pic.twitter.com/FjpuOuFbOK
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
पुजारा भी खेल रहे अपना 100वां टेस्ट:
भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे है. पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बन चुके है. लेकिन इस टेस्ट में उनके पास कई और रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है. यदि पुजारा अपने 100वें टेस्ट में शतक लगा देते है तो वह 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जायेंगे.
इसे भी पढ़े:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation