इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक अंडरकवर टीवी स्टिंग ऑपरेशन के बाद से ही उनके ऊपर इस्तीफे का दबाव था. अभी तक बीसीसीआई की ओर से किसी को भी नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त नहीं किया गया है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चेतन शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. टीवी स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े कई खुलासे किये थे, जिसके बाद से ही उन पर इस्तीफे का भारी दबाव था.
एक बीसीसीआई सोर्स के हवाले से बताया गया कि चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को सौंप दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. स्टिंग ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति अस्थिर हो गई थी.
BCCI chief selector Chetan Sharma resigns from his post. He sent his resignation to BCCI Secretary Jay Shah who accepted it.
— ANI (@ANI) February 17, 2023
(File Pic) pic.twitter.com/1BhoLiIbPc
चेतन ने क्यों दिया इस्तीफा?
एक भारतीय टीवी समाचार चैनल ने 14 फरवरी को चेतन शर्मा के वीडियो फुटेज को जारी किया था जिसमें वह राष्ट्रीय टीम से संबंधित विभिन्न मामलों के बारे में बोलते हुए दिख रहे थे.
जिसमें वह बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के कथित मुद्दों, जसप्रीत बुमराह की चोट और हार्दिक पंडया से जुड़ें कुछ मुद्दों पर बोलते हुए देखे गए थे. जिसके बाद वह विवादों में आ गए और उन पर इस्तीफे का दबाव आ गया.
जनवरी में दोबारा बने थे चीफ सेलेक्टर:
चेतन शर्मा जनवरी में ही दोबारा चीफ सेलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए थे. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में 2022 T20 वर्ल्ड कप में भारत की सेमीफाइनल हार के बाद पूरे सेलेक्शन पैनल को हटा दिया था.
बीसीसीआई ने उसके बाद नए आवेदन आमंत्रित किए थे, नए पैनल की नियुक्ति होने तक चेतन अपनी भूमिका में बने हुए थे, लेकिन बाद में उन्हें ही दोबारा चीफ सेलेक्टर चुन लिया गया था. उनके साथ सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, एस शरथ और एसएस दास को भी पैनल में शामिल किया गया था.
पहली बार कब बने थे चीफ चीफ सेलेक्टर?
चेतन शर्मा पहली बार, दिसंबर 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे. बाद में नवंबर 2022 में बीसीसीआई ने पूरी चयन समिति की भंग कर दिया था. हालाँकि बाद में इसके लिए आवेदन करने पर उन्हें उसी पद पर फिर से नियुक्त कर दिया गया था.
भारत के लिए 88 मैच खेले है चेतन:
57 वर्षीय चेतन शर्मा 1984 से 1994 के बीच भारत के लिए कुल 88 मैच खेले है, जिनमे 23 टेस्ट मैच और 65 एकदिवसीय मैच शामिल है. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू वर्ष 1984 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
इसे भी पढ़े:
Neal Mohan: कौन हैं नील मोहन? यूट्यूब के नए CEO, यहाँ देखें भारतवंशी CEOs की लिस्ट
Ind vs Aus: पुजारा के लिए खास होगा 100 का आंकड़ा, एक साथ बना सकते हैं दो-दो रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation