Ind vs Aus: पुजारा के लिए खास होगा 100 का आंकड़ा, एक साथ बना सकते हैं दो-दो रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में सबकी निगाहें भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर है, क्योंकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनके पास इतिहास रचने का मौका है. गौरतलब है कि यह पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच है.   

पुजारा के लिए खास होगा 100 का आंकड़ा, एक साथ बना सकते हैं दो-दो रिकॉर्ड
पुजारा के लिए खास होगा 100 का आंकड़ा, एक साथ बना सकते हैं दो-दो रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में सबकी निगाहें भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर है, क्योंकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनके पास इतिहास रचने का मौका है.  

चेतेश्वर पुजारा अगर इस टेस्ट में शतक लगा देते है तो वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. गौरतलब है कि यह पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच है.   

अगर पुजारा इस टेस्ट में शतक लगाते है तो वह अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे. भारत के टेस्ट इतिहास में अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है.  

कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है पुजारा?

वैसे तो पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बन चुके है. लेकिन इस टेस्ट में उनके पास कई और रिकॉर्ड बनाने का मौका है. 

चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन सकते है. अभी किसी भी भारतीय ने यह कारनामा नहीं किया है. भारत की ओर से पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने 100वें टेस्ट में सबसे अधिक 64 रन बनाए थे.

पुजारा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2000 रन पूरा करने का भी मौका है, उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1900 रन बना चुके है.

पुजारा अगर 100 रन भी बना देते है तो वह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जायेंगे.  

भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी:

नाम   टेस्ट मैच   रन   शतक 
सचिन तेंदुलकर  200    15921  51
राहुल द्रविड़  163  13265 36
वीवीएस लक्ष्मण 134 8781 17
अनिल कुंबले 132  2506 1
कपिल देव  131 5248 8
सुनील गावस्कर   125  10122 34
दिलीप वेंगसरकर 116  6868  17
सौरव गांगुली 113   7212    16
विराट कोहली   105 8131 27
इशांत शर्मा 105 785  0
हरभजन सिंह    103  2224  2
वीरेंद्र सहवाग  103 8503  23

100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी:

खिलाड़ी   देश  रन  विपक्षी टीम 
कॉलिन कॉड्रे   इंग्लैंड  104 ऑस्ट्रेलिया
जावेद मियांदाद  पाकिस्तान 145  भारत
गॉर्डन ग्रीनिज वेस्टइंडीज  149  इंग्लैंड
एलेक स्टीवर्ट   इंग्लैंड  105  वेस्टइंडीज
इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान  184  भारत
रिकी पोंटिंग  ऑस्ट्रेलिया  120  दक्षिण अफ्रीका
रिकी पोंटिंग  ऑस्ट्रेलिया 143 दक्षिण अफ्रीका
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 131 इंग्लैंड 
हाशिम आमला  दक्षिण अफ्रीका  134  श्रीलंका
जो रूट  इंग्लैंड  218 भारत
डेविड वार्नर  ऑस्ट्रेलिया  200  दक्षिण अफ्रीका

चेतेश्वर पुजारा का करियर: 

चेतेश्वर पुजारा ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में डेब्यू किया था. उनकी असली सफलता 2012-13 सीज़न में पहली बार देखने को मिली, उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक (159 रन) न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बनाया था.

पुजारा टेस्ट के सभी पांच दिनों में बल्लेबाजी करने वाले तीन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, यह उपलब्धि उन्होंने वर्ष 2017 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी.

वर्ष 2017 में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने टेस्ट में एक पारी में 525 गेंदों का सामना किया जो एक भारतीय खिलाड़ी के रूप में सबसे अधिक है. 

उन्होंने अपना वनडे डेब्यू क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ 01 अगस्त, 2013 को किया था. 

इसे भी पढ़े:

Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20I में यह उपलब्धि हासिल की करने वाली पहली भारतीय बनीं

Lexi, भारत का पहला ChatGPT-संचालित AI चैटबॉट हुआ लांच, जानें इसकी खासियत

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play