Stay Safe Online Campaign: भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां "स्टे सेफ ऑनलाइन" (Stay Safe Online) अभियान और "G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस" (G20-DIA) लॉन्च किया है.
'स्टे सेफ ऑनलाइन' और 'डिजिटल इनोवेशन एलायंस' किसी भी मंत्रालय द्वारा दुनिया भर में शुरू किए जाने वाले पहले कार्यक्रमों में से एक हैं. MeitY, G20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (DEWG) के लिए नोडल मंत्रालय है जो कई कार्य समूहों और मंत्रिस्तरीय सत्रों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
इस अभियान के लांच के कार्यक्रम में भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के व्यक्ति और दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
Hon'ble Minister of Communications, Electronics & IT @AshwiniVaishnaw commenced the launch of G20 Global Digital Innovation Alliance Program and Stay Safe Online Campaign.@Rajeev_GoI @amitabhk87 @_DigitalIndia @g20org @GoI_MeitY pic.twitter.com/ZCVg2DT4iB
— MyGovIndia (@mygovindia) December 28, 2022
"स्टे सेफ ऑनलाइन" अभियान के बारें में:
'स्टे सेफ ऑनलाइन कैंपेन' का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के व्यापक उपयोग और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए देश के नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना है.
इस अभियान के तहत, सभी आयु वर्ग के नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों, छात्रों, महिलाओं आदि को साइबर जोखिम और इससे निपटने के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. यह अभियान अंग्रेजी, हिंदी और स्थानीय भाषाओं में चलाया जाएगा.
G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस के बारे में:
G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) का उद्देश्य G20 देशों के साथ साथ गेस्ट राष्ट्रों से नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन आइडियाज, स्टार्टअप्स आइडियाज को लेना और उन्हें सक्षम बनाना है. जिससे एग्री-टेक, हेल्थ-टेक, एड-टेक, फिन-टेक, सिक्योर्ड डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और सर्कुलर इकोनॉमी क्षेत्रो में मानवीय जरूरतों को पूरा किया जा सके.
G20-DIA, शिखर सम्मेलन:
G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) शिखर सम्मेलन का आयोजन बैंगलोर में डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्ल्यूजी) की बैठक के दौरान किया जायेगा. इस सम्मेलन में महत्वपूर्ण सेक्टर के शीर्ष नामांकित स्टार्टअप शामिल होंगे. जो G20 सहित अन्य गेस्ट कन्ट्रीज, निवेशकों और कॉरपोरेट्स के सामने अपने आइडियाज को पेश करेंगे.
इसे भी पढ़े:
भारत सरकार ने मेनलाइन स्पोर्ट के रूप में 'E-sports' को दी मान्यता, जानें क्या है ई-स्पोर्ट्स?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation