Asian Chess Federation: ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित, जानें अन्य अवार्ड किसे मिले?
एशियन चेस फेडरेशन ने भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश 2700 एलो-रेटिंग मार्क को तोड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने थे. साथ ही 2700 से ऊपर की रेटिंग हासिल करने वाले देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने थे.

एशियन चेस फेडरेशन ने भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है. पिछले साल आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड में डी गुकेश ने 9/11 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया था.
44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन पिछले साल महाबलीपुरम में किया गया था, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के दम पर ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने एशियन चेस फेडरेशन का यह अवार्ड जीता.
ग्रैंडमास्टर डी गुकेश 2700 एलो-रेटिंग मार्क को तोड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने थे. साथ ही 2700 से ऊपर की रेटिंग हासिल करने वाले देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने थे.
Awarded 'The Player of the year' at Asian chess summit in Abudhabi last night
— Gukesh D (@DGukesh) March 2, 2023
Thanks to Asian chess federation and Aicf for the recognition! pic.twitter.com/tnRujSNhrU
एशियन चेस फेडरेशन, अवार्ड्स हाइलाइट्स:
एशियन चेस फेडरेशन अवार्ड्स में जहां ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया, वही अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने एसीएफ वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान 'सर्वाधिक सक्रिय महासंघ' का अवार्ड अपने नाम किया.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को FIDE शतरंज ओलंपियाड सफल आयोजन के लिए किये गए उनके प्रयास के लिए 'मैन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है.
ग्रैंडमास्टर आरबी रमेश ने पुरुषों के कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता और ग्रैंडमास्टर अभिजीत कुंटे ने महिला कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता.
कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली, तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी वाली भारतीय महिला टीम को 'वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टीम' के अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस टीम ने ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता था.
कौन है डी. गुकेश?
डोमराराजू गुकेश एक भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं इनका जन्म 29 मई 2006 को हुआ था. वह ग्रैंडमास्टर के खिताब के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले इतिहास में तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है. वह 2019 में ग्रैंडमास्टर बने थे. गुकेश ने 2015 में एशियन स्कूल चेस चैंपियनशिप का अंडर-9 वर्ग का ख़िताब जीता था.
एशियाई शतरंज महासंघ:
एशियाई शतरंज महासंघ (ACF) एशिया में शतरंज के खेल का महाद्वीपीय शासी निकाय है. इसका मुख्यालय अल ऐन, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है.
CFR has become a member of the Asian Chess Federation. The transition is scheduled on May 1, 2023 https://t.co/kPVjCV1pxs
— Chess Federation of Russia (@ruchess_eng) February 28, 2023
Photo: Eteri Kublashvili pic.twitter.com/lcuauTYbaT
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 02 मार्च 2023 - रायसीना डायलॉग, डी गुकेश, एक्सरसाइज डस्टलिंक
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS