जम्मू कश्मीर का बहुचर्चित ट्यूलिप गार्डन आज (25 मार्च 2021) से खुल रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इसे बीते साल उस समय बंद कर दिया गया था, जब देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसे अब एक बार फिर से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि उन्हें जब भी मौका मिले, वे जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर गार्डन जरूर घूमें. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 25 मार्च जम्मू-कश्मीर के लिए खास है. जबरवन पर्वत की तलहटी में स्थित अद्भुत ट्यूलिप गार्डन आगंतुकों के लिए खुल जाएगा.
Whenever you get the opportunity, do visit Jammu and Kashmir and witness the scenic Tulip festival. In addition to the tulips, you will experience the warm hospitality of the people of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/RuZorHWBrO
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2021
एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है, जो लगभग 30 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है. साल 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की पहल पर कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसे खोला गया था.
यहां 64 से ज्यादा किस्मों के फूल हैं. इस गार्डन में 15 लाख से ज्यादा ट्यूलिप फूलों के खिलने का अनुमान है, जो गार्डन दृश्य को मनोरम बनाता है.
गार्डन में आगंतुकों के लिए कई एहतियाती कदम
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ट्यूलिप गार्डन में आगंतुकों के लिए कई एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं. डल झील किनारे स्थित ट्यूलिप गार्डन में एंट्री से पहले सभी पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. यहां आगंतुकों के लिए सैनिटाइजर भी उपलब्ध होगा.
पानी पीने के लिए वाटर एटीएम
यहां पर्यटकों के पानी पीने के लिए वाटर एटीएम और आरओ भी लगाए गए हैं. पर्यटकों को खाने-पीने का सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी और न ही गार्डन के भीतर खाने की कोई चीज उपलब्ध होगी. गार्डन में पॉलीथिन या प्लास्टिक बैग ले जाने की अनुमति नहीं होगी. लोगों को मास्क के बिना गार्डन में प्रवेश नहीं मिलेगी. यहां उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation