पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) द्वारा 12 जून 2017 को जारी पुरुष एकल रैंकिंग में ब्रिटेन के एंडी मरे को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ. एटीपी द्वारा जारी इस रैंकिंग में राफेल नडाल दूसरे स्थान पर रहे.
राफेल नडाल द्वारा अपने करियर का 10वां फ्रेंच ओपन ख़िताब जीतने के बाद वे 7,285 अंकों के साथ विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गये. वहीं, ब्रिटेन के एंडी मरे 9,890 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहे.
एटीपी की इस रैंकिंग में पिछले वर्ष के फ्रेंच ओपन विजेता नोवाक जोकोविक दूसरे स्थान पर थे. इस वर्ष जोकोविक चौथे स्थान पर आ गये जो कि पिछले सात वर्षों में उनकी सबसे निचली रैंकिंग है. जोकोविक फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाहर हो गये थे.
एटीपी पुरुष रैंकिंग
पहला स्थान: एंडी मुरे (ब्रिटेन)
दूसरा स्थान: राफेल नडाल (स्पेन)
तीसरा स्थान: स्टैन वावरिंका (स्विट्ज़रलैंड)
चौथा स्थान: नोवाक जोकोविक (सर्बिया एवं मोन्टेनेग्रो)
पांचवां स्थान: रोजर फेडरर (स्विट्ज़रलैंड)
इसके अतिरिक्त, महिलाओं की श्रेणी में फ्रेंच ओपन की विजेता 20 साल की लातविया की खिलाड़ी येलेना ओस्तापेंको ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में 35 स्थानों की छलांग लगाते हुए 12वां स्थान हासिल किया है, जर्मनी की एंजलीक कर्बर पहले स्थान पर कायम हैं.
रोमानिया की सिमोना हालेप सेरेना विलियम्स की जगह दूसरे स्थान पर आ गई हैं. सेरेना विलियम्स चौथे स्थान पर हैं जबकि चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा तीसरे स्थान पर और यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना पांचवें स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation