क्वांटास एयरलाइन्स रेटिंग्स.कॉम द्वारा ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन

Jan 12, 2015, 15:58 IST

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय एयरलाइन क्वांटस एयरलाइन को 6 जनवरी 2015 को एयरलाइन्स रेटिंग्स कॉम वेबसाइट द्वारा दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन के रूप में नामित किया गया.

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय एयरलाइन क्वांटस एयरलाइन को 6 जनवरी 2015 को एयरलाइन्स रेटिंग्स कॉम वेबसाइट द्वारा दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन के रूप में नामित किया गया. वेबसाइट ने क्वांटस एयरलाइन को अपने 94 साल के इतिहास में संचालन एवं सुरक्षा के एक असाधारण रिकार्ड को स्थापित करने के कारण उसे इस सूची में शामिल किया.

क्वांटास अपने उपग्रह संचार का उपयोग करते हुए अपने विमान के इंजन पर नज़र रखता है और इस  जेट युग में उसने एक रिकॉर्ड कायम किया है.

वेबसाइट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन क्वांटस की भूमिका एयर नेवीगेशन प्रणाली एवं फ्लाइट डाटा रिकॉर्ड के माध्यम से विमान और उसके चालक दल के प्रदर्शन पर नजर रखने में अग्रणी रही है.

वेबसाइट ने वर्ष 2015 के लिए 449 एयरलाइनों में से जिनकी वह निगरानी करता है शीर्ष दस को सबसे सुरक्षित एयरलाइंस और अन्य शीर्ष दस को सबसे सुरक्षित कम लागत वाली विमान सेवाओं के रूप में घोषित किया है.

शीर्ष दस सबसे सुरक्षित एयरलाइनों में शामिल हैं -
• ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास
• न्यूजीलैंड की एयर न्यूजीलैंड
• ब्रिटेन की ब्रिटिश एयरवेज
• हांगकांग की कैथे पैसिफिक एयरवेज
• संयुक्त अरब अमीरात की अमीरात
• संयुक्त अरब अमीरात की  इतिहाद एयरवेज
• ताइवान की ईवा एयर
• फिनलैंड की फ़िनएअर
• जर्मनी की लुफ्थांसा
• सिंगापुर की सिंगापुर एयरलाइंस

शीर्ष दस सबसे सुरक्षित कम लागत वाली विमान सेवाओं में शामिल हैं -
• आयरलैंड की एर लिंगस
• अमेरिका की अलास्का एयरलाइंस
• आइसलैंड की आईस्लैंडर  
• अमेरिका की जेटब्लू
• ऑस्ट्रेलिया की जेटस्टार
• दक्षिण अफ्रीका की कुलुल.क़ोम
• ब्रिटेन की सम्राट एयरलाइंस
• ब्रिटेन की थॉमस कुक
• जर्मनी की तुई फ्लाई
• कनाडा की वेस्ट जेट

एयरलाइन्स रेटिंग्स कॉम के बारे में
यह वेबसाइट दुनिया की केवल अकेली सुरक्षा और उत्पाद की रेटिंग करने वाली  वेबसाइट है और इसे   जून 2013 में शुरू किया गया था. रेटिंग करते समय वेबसाइट द्वारा एयरलाइन का सरकारी लेखा  जोखा और एयरलाइन के परिचालन के इतिहास और उससे सबंधित घटनाओं के रिकॉर्ड को ध्यान में रखा जाता है.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News