ऑस्ट्रेलियन उद्यमी क्रेग स्टीवन राईट ने 2 मई 2016 को सार्वजनिक रूप स्वयं को डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का निर्माता घोषित किया. उन्होंने दावा किया कि वे छद्म नाम, सातोशी नकामोतो, से बिटकॉइन का संचालन कर रहे थे.
राइट ने बीबीसी, द इकोनॉमिस्ट एवं जी क्यू के साथ साक्षात्कार में मुद्रा का जनक होने का दावा किया. उन्हें दिसम्बर 2015 में पहली बार वायर्ड पत्रिका द्वारा बिटकॉइन के संस्थापक के रूप में दिखाया गया.
उद्यमी ने अपने दावे का समर्थन करते हुए तकनीकी साक्ष्य भी प्रस्तुत किये. बिटकॉइन समुदाय के सदस्यों एवं इसकी मुख्य टीम ने भी राईट के दावे का समर्थन किया.
क्रेग स्टीवन राईट
• राईट ने ब्रिसबेन स्थित पडुआ कॉलेज से 1987 में स्नातक डिग्री हासिल की.
• वे कंप्यूटर साइंस के लेक्चरर रहे एवं चार्ल्स स्टर्ट यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता भी रहे, यहीं से उन्होंने दूसरी पीएचडी डिग्री हासिल की.
• उन्होंने 18 एसएएनएस इंस्टिट्यूट कोर्सेज़ उत्तीर्ण किये एवं जीआईएसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति बने.
• उन्होंने विभिन्न पुस्तकों को लिखा अथवा उन्हें लिखने में सहयोगी भूमिका निभाई जिनमें आईटी रेगुलेटरी एंड स्टैण्डर्ड कंप्लायंस हैंडबुक शामिल है.
• उन्होंने विभिन्न सूचना प्रोदयोगिकी कम्पनियों के लिए काम किया जिनमें ओज़ेडईमेल, के-मार्ट एवं ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटीज़ एक्सचेंज तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.
• वे तकनीकी फर्म हॉटवायर प्रीमटीव इंटेलिजेंस ग्रुप के सीईओ रह चुके हैं. हॉटवायर ने डेनारियुज़ बैंक स्थापित किये जाने की योजना बनाई जो विश्व का पहला बिट कॉइन बैंक होगा.
• उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी कंपनी डीमॉर्गन लिमिटेड की स्थापना की जिसे बतौर टैक्स 54 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए.
बिटकॉइन
• यह एक डिजिटल मुद्रा एवं भुगतान विधि है.
• इसमें उपभोक्ता आपस में बिना किसी बिचौलिए के लेन-देन कर सकते हैं.
• यह लेनदेन नेटवर्क नोड्स द्वारा सत्यापित किया गया एवं ब्लॉक चेन द्वारा सार्वजनिक रूप से वितरित श्रृंखला है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation