आयुष मंत्रालय ने 02 सितंबर, 2021 को देश भर में 75 लाख लोगों को आयुष रोगनिरोधी दवाएं, आहार और जीवन शैली पर लिखित दिशा-निर्देश वितरित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है, ताकि उन्हें 60 वर्ष की आयु और उससे अधिक आयु के लोगों पर विशेष ध्यान देने के साथ COVID-19 महामारी से लड़ने में मदद मिल सके.
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई ने COVID-19 के लिए रोगनिरोधी दवाएं वितरित करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान ऐसी गतिविधियों और अभियानों का हिस्सा है, जिन्हें आयुष मंत्रालय 30 अगस्त से 05 सितंबर, 2021 तक आयुष सप्ताह के दौरान ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए शुरू कर रहा है.
01 सितंबर, 2021 को केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कामकाजी पेशेवरों के लिए वाई-ब्रेक ऐप लॉन्च किया था. मंत्रालय ने 03 सितंबर को 'आयुष आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत 75 लाख परिवारों को औषधीय पौधों के पौधे उपलब्ध कराने का अभियान भी शुरू किया है.
रोगनिरोधी दवाएं बांटने के लिए आयुष मंत्रालय का अभियान
अगले एक साल में, आयुष मंत्रालय का लक्ष्य पूरे भारत में 75 लाख लोगों को COVID-19 से लड़ने के लिए दिशा-निर्देशों के साथ-साथ इम्युनिटी बूस्टर दवाएं वितरित करना है.
आयुष मंत्रालय द्वारा COVID-19 के लिए आयुष रोगनिरोधी दवाओं की किट में संशामणि वटी शामिल है जिसे गुडुची या गिलोय घन वटी और अश्वगंधा घन वटी के नाम से भी जाना जाता है.
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक मेडिसिन (CCRAS) ने यह किट और दिशा-निर्देश तैयार किए हैं.
इस रोगनिरोधी दवा वितरण अभियान का उद्देश्य
आयुष मंत्रालय द्वारा रोगनिरोधी दवाएं वितरित करने का यह अभियान भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर चल रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के एक हिस्से के रूप में शुरू किया गया है.
इस अभियान के शुभारंभ के दौरान सोनोवाल ने कहा कि, इस अभियान के साथ आयुष मंत्रालय का उद्देश्य 'सभी के लिए स्वास्थ्य' सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मिशन में योगदान देना है. COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए हमारे प्रधानमंत्री द्वारा सूचीबद्ध 07 कार्यों में से, बुजुर्गों की देखभाल करना पहला है. इसलिए, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग इन रोगनिरोधी दवाओं के वितरण का फोकस समूह हैं.
इन आयुष रोगनिरोधी दवाओं के वितरण से भारत के नागरिकों को COVID-19 संक्रमण के खिलाफ अपनी प्रतिरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation