भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करवाने का फैसला किया है. 29 मई को हुई बीसीसीआई की मीटिंग में आईपीएल के बचे हुए मैच को भारत से यूएई शिफ्ट करने पर सहमति बनी. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन अब यूएई में होगा. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की.
ये फैसला बीसीसीआई की 29 मई 2021 को हुई विशेष आम बैठक (SGM) में लिया गया. टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में होगा. बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के साथ 02 जून को प्रस्तावित बैठक के बाद तारीखों की घोषणा की जाएगी. आईपीएल के 14वें संस्करण के 31 मैच खेले जाने बाकी हैं. ये सभी मुकाबले यूएई में होंगे.
विशेष आम बैठक में लिया गया फैसला
बीसीसीआई की हुई विशेष आम बैठक में इसका घोषणा किया गया कि बचे हुए 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे. हालांकि तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया. बीसीसीआई ने बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में मॉनसून के मौसम को देखते आईपीएल 2021 सीजन के बाकी मैचों को इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात में पूरा करने की घोषणा की है.
NEWS 🚨 BCCI to conduct remaining matches of VIVO IPL in UAE.
— BCCI (@BCCI) May 29, 2021
More details here - https://t.co/HNaT0TVpz1 #VIVOIPL pic.twitter.com/nua3e01RJt
आईपीएल क्यों स्थगित करना पड़ा?
बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 09 अप्रैल 2021 से हुआ था. कोरोना के मामले सामने आने के कारण आईपीएल के इस सीजन को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में लीग के सिर्फ 29 मुकाबले ही हो पाए थे. अब बाकी बचे हुए 31 मैच यूएई में होंगे.
IPL has been moved to UAE for this season: Vice-President BCCI Rajeev Shukla to ANI pic.twitter.com/wqEukw6KGP
— ANI (@ANI) May 29, 2021
लगातार दूसरे साल यूएई में होगा आयोजन
आईपीएल में 6 खिलाड़ी, 2 सपोर्ट स्टाफ और एक बस क्लीनर कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था. ऐसा पहली बार होगा जब लगातार दूसरे साल टी-20 लीग का आयोजन यूएई में होगा. पिछले साल कोरोना के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में ही हुआ था.
टी20 वर्ल्ड कप: एक नजर में
बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) से समय मांगा है. बैठक में बीसीसीआई ने फैसला किया है कि टी20 विश्व कप की मेजबानी पर अंतिम निर्णय लेने से पहले उसे कुछ और समय लगेगा. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी भारत को मिली है. भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. इसका फाइनल 14 नवंबर को निर्धारित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation