बेल्जियम के राजा बाउड्वाइन की विधवा बेल्जियम की पूर्व रानी फेबियोला का निधन 5 दिसंबर 2014 को ब्रूसेल्स में हो गया. वे 86 वर्ष की थी.
अभी तक क्वीन फेबियोला के निधन का कारण ज्ञात नही हो सका है.
फेबियोला के बारे में
- डोना रामोस डे मोरा आरागॉन के रूप में जन्मी क्वीन स्पेन के मैड्रिड की रहने वाली थीं और उनका विवाह राजा बाउड्वाइन से हुआ था.
- बाउड्वाइन से विवाह के पश्चात वे बेल्जियम की पाँचवी रानी बन गईं.
- वो 1993 मे बाउड्वाइन के हुए निधन तक 33 वर्षों तक क्वीन कंसर्ट रहीं.
- बाउड्वाइन के निधन के बाद फेबियोला ने शाही महल छोड़ दिया था और स्टीवन वर्ग को अपना निवास स्थान बना लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation