बेल्जियम की पूर्व रानी क्वीन फेबियोला का निधन

Dec 6, 2014, 19:25 IST

बेल्जियम के राजा बाउड्वाइन की विधवा बेल्जियम की पूर्व रानी फेबियोला का निधन 5 दिसंबर 2014 को ब्रूसेल्स में हो गया.

बेल्जियम के राजा बाउड्वाइन की विधवा बेल्जियम की पूर्व रानी फेबियोला का निधन 5 दिसंबर 2014 को ब्रूसेल्स में हो गया. वे 86 वर्ष की थी.

अभी तक क्वीन फेबियोला के निधन का कारण ज्ञात नही हो सका है.

 

 फेबियोला के बारे में

  • डोना रामोस डे मोरा आरागॉन के रूप में जन्मी क्वीन स्पेन के मैड्रिड की रहने वाली थीं  और उनका विवाह राजा बाउड्वाइन से हुआ था.
  • बाउड्वाइन से विवाह के पश्चात वे बेल्जियम की पाँचवी रानी बन गईं.
  • वो 1993 मे बाउड्वाइन के हुए निधन तक 33 वर्षों तक क्वीन कंसर्ट रहीं.
  • बाउड्वाइन के निधन के बाद फेबियोला ने शाही महल छोड़ दिया था और स्टीवन वर्ग को अपना निवास स्थान बना लिया था.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News