बंगाल के मशहूर लोक गीत गायक कालिका प्रसाद भट्टाचार्य का 7 मार्च 2017 को हुगली जिले के गुड़ाप इलाके में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में निधन हो गया. वे 56 वर्ष के थे.
कालिका प्रसाद भट्टाचार्य अपने बांग्ला बैंड ‘‘दोहर’’ के चार सदस्यों के साथ जा रहे थे तथा इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर उनके एसयूवी को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी और वह जलाशय में गिर पड़ी.
हालांकि, ड्राइवर और अन्य तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.
लोकगायक कालिका प्रसाद की अकाल निधन की खबर पाते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया.
कालिका प्रसाद भट्टाचार्य के बारे में:
• कालिका प्रसाद भट्टाचार्य का जन्म असम में हुआ था.
• उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय से तुलनात्मक साहित्य का अध्ययन किया.
• बंगाली संगीत में नए लोक तत्वों को शामिल करने का श्रेय उन्हें ही जाता है.
• उन्होंने वर्ष 1999 में बैंड दोहर की सह-स्थापना की और वे बांग्ला बैंड के प्रमुख गायक थे.
• उन्होंने दोहर' के अतिरिक्त मोनर मानूष (2010), जत्तीश्वर (2014) और बहुबन माझी (2017) जैसी फिल्मों में भी गीत गाए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation