भारत ने बांग्लादेश, नेपाल समेत 6 देशों को कोरोना वायरस वैक्सीन देने की घोषणा की

Jan 20, 2021, 13:11 IST

विदेश मंत्रालय ने बताया कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा.

Bhutan, Maldives first among 6 recipients of Covid vaccine from India
Bhutan, Maldives first among 6 recipients of Covid vaccine from India

भारत अब कोरोना वायरस टीके को अपने मित्र देशों को देकर उनकी सहायता करने वाला है. विदेश मंत्रालय ने कोरोना वायरस टीकों की आपूर्ति पर कहा कि भारत ने अनुदान सहायता के तहत बुधवार से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करने की घोषणा की.

मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में जरूरी नियामकीय मंजूरी का इंतजार है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा.

कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप

भारत ने कोविशील्ड वैक्सीन की 1.5 लाख डोज वाली पहली खेप भूटान को रवाना कर दी है. महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भूटान की राजधानी थिम्पू के लिए वैक्सीन की पहली खेप रवाना कर दी गई.

भारत पहले भी कर चुका है सहायता

मंत्रालय ने कहा भारत ने पहले महामारी के दौरान बड़ी संख्या में देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, रेमडेसिविर और पेरासिटामोल गोलियों के साथ-साथ डायग्नोस्टिक किट, वेंटिलेटर, मास्क, दस्ताने और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की थी. मंत्रालय ने कहा कि सतत प्रयास के तहत भारत दुनियाभर के देशों को टीकों की आपूर्ति जारी रखेगा.

एक लाख डोज की आपूर्ति

विदेश मंत्रालय ने बताया कि सबसे पहले मालदीव को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) द्वारा तैयार की गई कोविशील्ड की एक लाख डोज की आपूर्ति की जाएगी. मालदीव सरकार ने सबसे पहले अपने स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में आगे रहने वाले दूसरे योद्धाओं और पुलिसकर्मियों को टीका लगाने की योजना बनाई है.

वैक्सीन की पहली खेप

ब्राजील सरकार पहले ही भारत से वैक्सीन लाने के लिए विमान तैयार कर चुकी है. दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने यह बताया है कि उसे भारत से वैक्सीन की पहली खेप फरवरी 2021 के पहले हफ्ते में मिलने की संभावना है. वे इसके बाद अपनी 10 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन देने की शुरुआत करेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि विश्व भर में स्वास्थ्य के श्रेत्र में अपना योगदान देकर हमें गर्व महसूस होता है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने में योगदान देकर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है.

भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ

दुनिया में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए कई देश कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे चुके हैं. वहीं कई देशों में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का अभियान भी जारी है. इसी क्रम में भारत ने भी दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है. देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो गया है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News