हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ब्लैक पैंथर (Black Panther) के अभिनेता चैडविक बोसमैन का हाल ही में निधन हो गया है. वे 43 साल के थे. अभिनेता कैंसर से ग्रसित थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) की वजह से 43 की उम्र में चैडविक बोसमैन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
चैडविक बोसमैन के निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर छा गई है. फैंस से लेकर सितारे तक अभिनेता को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले चार साल से एक्टर चैडविक बॉसमैन कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) से पीड़ित थे.
बीमारी के बारे में पता कब चला
चैडविक बोसमैन की बीमारी से बारे में साल 2016 में पता चला था. वे तब ही तीसरे स्टेज में थे और अब बीमारी ने चौथे स्टेज में पहुंचने के साथ ही चैडविक बोसमैन की जान ले ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोसमैन आखिरी समय में अपने घर पर ही थे और उस समय उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के सदस्य थे. उनके परिवार ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि उनका चार साल से कोलॉन कैंसर का इलाज चल रहा था.
— Chadwick Boseman (@chadwickboseman) August 29, 2020
चैडविक बोसमैन कौन थे?
• चैडविक बोसमैन ने मर्वल की सुपरहीरो मूवी 'ब्लैक पैंथर' में किंग टी'चाला (T'Challa) और लीड कैरेक्टर 'ब्लैक पैंथर' का किरदार निभाया था.
• उन्होंने 'गेट इट अप', '42' और 'मार्शल' जैसी फिल्मों से प्रशंसकों में अमिट छाप छोड़ी थी. उनका 'ब्लैक पैंथर' में किंग टी'चाला का किरदार काफी मशहूर था.
• 'ब्लैक पैंथर' हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.
• चैडविक बोसमैन ने अपने करियर में ढेर सारे अवॉर्ड जीते थे. उनकी फिल्म 'ब्लैक पैंथर' को ऑस्कर अवॉर्ड में 6 श्रेणियों के लिए नामांकन मिला था और इस फिल्म ने तीन अकादमी अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे.
• चैडविक की आखिरी फिल्म 'Da 5 Bloods' इसी साल रिलीज हुई थी.
• साउथ कैरोलिना में जन्मे चैडविक बोसमैन ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी और साल 2013 में अपने स्टार टर्न से पहले उन्होंने टेलीविजन में भी कई किरदार निभाए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation