बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में प्रसिद्ध श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को दुबई में हृदयघात के कारण निधन हो गया. वे 54 वर्ष ही थीं. वे एक समारोह में भाग लेने परिवार सहित दुबई गयीं थीं. उनका पार्थिव शरीर 26 फरवरी को मुंबई लाया जा रहा है.
श्रीदेवी ने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने 54 वर्ष की आयु में से 50 वर्ष अभिनय एवं नृत्य को समर्पित किये. उन्होंने चार वर्ष की अल्पायु से ही अभिनय में कदम रखा था.
श्रीदेवी के बारे में जानकारी
• श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था.
• श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
• उनके पिता का नाम अय्यपन और मां का नाम राजेश्वरी था.
• श्रीदेवी ने वर्ष 1976 तक कई दक्षिणी भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकर काम किया.
• अभिनेत्री के रूप में 1976 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ में अभिनय किया.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
• श्रीदेवी को मलयालम फिल्म ‘मूवी पूमबत्ता’ (1971) के लिए केरला स्टेट फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1979 में फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी.
• बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से अपनी अलग पहचान बनाई.
• वर्ष 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी द्वारा निभायी गई जर्नलिस्ट की भूमिका को लोगों ने खूब सराहा तथा उन्होंने इंडस्ट्री में नया मुकाम हासिल किया.
• उन्होंने मवाली (1983), तोहफ़ा (1984), मिस्टर इंडिया (1987), चांदनी (1989), चालबाज़ (1989), लम्हे (1991) और गुमराह (1993) जैसी फिल्में दीं.
• लगभग 15 वर्ष बॉलीवुड से दूर रहने के बाद उन्होंने 2012 में गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में अभिनय किया तथा वर्ष 2017 में मॉम में यादगार भूमिका निभाई.
• पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाली श्रीदेवी को 2013 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कीट वैज्ञानिक गुरचरण सिंह कालकट का निधन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation