सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 25 मार्च 2017 को भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी को सेना में शामिल किया. तनुश्री पारीक पिछले 51 वर्षों में ऐसी पहली महिला अधिकारी बनीं जिन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ.
तनुश्री पारीक को मध्य प्रदेश के टेकनपुर में मौजूद बीएसएफ अकादमी में कराये गये दीक्षांत समारोह के बाद शामिल किया गया.
पारीक ने पहली महिला फील्ड अधिकारी के रूप में बीएसएफ की पासिंग आउट परेड की अगुवाई की. उन्हें इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया.
राजस्थान की रहने वाली पारीक ने 2016 में 52 सप्ताह की असिस्टेंट कमांडेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लिया था जो कि बीएसएफ एकेडमी का 40 वां बैच है.
सीमा सुरक्षा बल
• सीमा सुरक्षा बल भारत का प्राथमिक सीमा सुरक्षा दल है.
• यह भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है.
• इसका गठन 1965 के युद्ध के बाद भारतीय सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया था.
• इसका उद्देश्य भारतीय सीमाओं की रक्षा करने तथा अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है.
• यह गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कार्यरत केंद्रीय सरकार एजेंसी है.
• यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation