Income tax Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2022 को मोदी सरकार का दसवां और अपना चौथा बजट पेश कर दी हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डायरेक्ट टैक्स के मामले में बड़े सुधार का घोषणा किया है. अब भारत में अपडेटेड टैक्स फॉर्म जारी किया गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से इनकम टैक्स स्लैब को में किसी भी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि बजट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) डिजिटल करेंसी जारी करेगा. यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी.
मुख्य बिंदु:
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, लोग अब दो साल तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. अगर इनकम टैक्स रिटर्न में गलती से कुछ छूट जाता है तो उसमें सुधार किया जा सकता है.
• सरकार ने देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने हेतु मार्च 2023 तक टैक्स में छूट देने का घोषणा किया है. बिजनेस प्रमोशन के लिए एजेंट को प्रत्येक साल 20,000 रुपये से अधिक के गिफ्ट पर टैक्स देना पड़ेगा.
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. बजट में बदले गए टैक्स स्लैब के अनुसार 2.5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है. 2.5 लाख से 3 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 प्रतिशत की दर से टैक्स लगता है.
• तीन लाख से 5 लाख रुपये तक की आय पर भी 5 प्रतिशत की दर से टैक्स लगता है.
• वित्त मंत्री ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से जो आमदनी होती है, हमने उसपर 30 प्रतिशत का टैक्स लगाया है क्योंकि वो एक तरह की सम्पत्ति ( Asset) है.
• वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए बताया कि अब दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को टैक्स में छूट दी जाएगी. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के कर्मचारियों को पेंशन में टैक्स में छूट का दायरा बढ़ा दिया गया है.
• को-ऑपरेटिव सोसाइटी के लिए 18 फीसदी की टैक्स दर को घटाकर 15 फीसदी करने का घोषणा किया गया.
• वित्त मंत्री ने बजट भाषण 2022 के दौरान कहा कि जनवरी में GST कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है. आर्थिक गतिविधियों में तेजी से GST कलेक्शन में महामारी के बावजूद अच्छा उछाल देखा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation