केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाकर 46% कर दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसे इस साल 1 जुलाई से लागू किया जाएगा.
केद्रीय मंत्री ने बताया कि इस फैसले से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. कर्मचारियों को नवंबर से बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी.
Cabinet approves 4% hike in DA for central govt employeeshttps://t.co/kEFTYkMEwE
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 18, 2023
DA में बढ़ोत्तरी का कितना फायदा:
बेसिक सैलरी और ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी अमाउंट आता है, उसमें महंगाई भत्ता यानी डिअरनेस अलाउंस (DA) परसेंट का गुणा किया जाता है. जिसके बाद DA अमाउंट निकल कर सामने आता है. जो इस प्रकार है- (बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA % = DA अमाउंट. इससे पहले महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है.
रेलवे कर्मचारियों के लिए भी खुशखबरी:
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही रेलवे कर्मचारियों के लिए भी बोनस का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे के 11 लाख 07 हजार 340 नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जायेगा. जिस पर 1,969 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार ने बताया कि बोनस साल 2010-2011 से दिया जा रहा है.
कितनी बढ़ी सैलेरी:
जिन कर्मचारियों को मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से उनके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये की वृद्धि होगी यानी DA की कुल राशि लगभग 8280 रुपये हो जाएगी. साथ ही जिन कर्मियों का मूल वेतन 25 हजार रुपये उनके वेतन में 1000 रुपये का इजाफा होगा.
जिन कर्मचारियों की की सैलरी 85,500 रुपये है उनके वेतन में 46 प्रतिशत के हिसाब से 3420 रुपये का इजाफा होगा. 46 प्रतिशत के हिसाब से यह राशि 39330 रुपये हो जाएगी.
वहीं एक लाख रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मियों की सैलरी में 4000 रुपये से अधिक की वृद्धि होगी. 46 प्रतिशत के हिसाब से उनकी DA राशि 46000 रुपये हो जाएगी.
पिछले साल सितंबर में बढ़ा था DA:
केंद्रीय सरकार ने पिछले साल 28 सितंबर को DA में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी. सरकार ने कर्मियों और पेंशनरों को दीवाली से पहले महंगाई भत्ता का तोहफा दिया था. जो पहली जुलाई 2023 से जारी किया गया था. जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया था. उसके बाद जनवरी 2023 फिर से चार फीसदी की वृद्धि की गयी थी.
से भी पढ़ें:
National Film Awards 2023 विजेताओं की पूरी लिस्ट यहां देखें
ICC World Cup 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
ODI World Cup इतिहास के 10 सबसे बड़े उलटफेर कौन से है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation