प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने 27 सितंबर 2017 को भारत और इथोपिया के मध्य सूचना, संचार और मीडिया के क्षेत्र में सहयोग पर समझौते अपनी मंजूरी प्रदान की.
इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सूचना, संचार और मीडिया के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत सूचना के प्रकटीकरण और समावेशी विकास के लिए इसका इस्तेोमाल करना है.
समझौते के लाभ
• इससे आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्ति से व्यक्ति संपर्क को भी बढ़ावा मिलेगा.
• इससे सूचना, संचार और मीडिया के क्षेत्र में सर्वोत्त्म पद्धतियों को दोनों देशों के बीच साझा करने का भी अवसर मिलेगा.
• इस समझौते से रेडियो, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, सोशल मीडिया जैसे जन-संचार माध्यमों आदि में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के बीच जनता के प्रति जवाबदेही के अवसर भी मुहैया होंगे.
• यह समझौता संस्थांगत फ्रेमवर्क के माध्यम से दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान, उन्हें एक-दूसरे की सर्वोत्तम पद्धतियों से सीख हासिल करने, साम्यता और सम्पूर्णत: के अवसर मुहैया कराएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation