सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार देश के लोंगो को जागरूक करेगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की है, जो 9 जनवरी, 2017 से 15 जनवरी, 2017 तक आयोजित किया जा रहा है.
सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह हेतु सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में इंडिया गेट से सड़क सुरक्षा दौड़ को झंड़ी दिखाकर रवाना किया. जनता को सड़क सुरक्षा हेतु शिक्षित करने के लिए युवाओं का आह्वान भी किया.
उद्देश्य-
- सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्रालय अगले कुछ वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं और उससे जुड़ी मृत्यु की संख्या को 50 प्रतिशत तक घटाने के बारे में प्रयासरत है.
- सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्रालय इस उद्देश्य को पूरा करने हेतु सड़क सुरक्षा हेतु- इंजीनियरिंग, प्रवर्तन, शिक्षा और आपातकालीन देखभाल जैसे मुद्दों पर भी कार्य कर रहा है.
- चिन्हित किए गए सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थलों को सुधारने का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है.
- इस उद्देश्य को हासिल करने हेतु 11,000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई.
- अभियान को सफल बनाने हेतु जनता भी ऐसे स्थलों की रिपोर्ट मंत्रालय को भेज सकती है जहां बहुत अधिक दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे मंत्रालय सड़कों के इंजीनियरिंग दोषों को दूर करने हेतु कार्यवाही कर सके.
- दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से फ्लाईओवर, अंडरपास, क्रैश बैरियर, रंबल स्ट्रिप्स, आदि यातायात चिन्हों को उचित तरीके से लगाने के निर्देश जारी किए गए.
मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक-
- सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक जांच हेतु परिवहन, पर्यटन और संस्कृति विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समिति के पास विचाराधीन है. इसे संसद के अगले सत्र में पारित किए जाने का अनुमान है.
- इस विधेयक के माध्यम से कड़े दंड, इलेक्ट्रॉनिक प्रवर्तन की अनुमति देने, फिटनेस प्रमाण पत्र और लाइसेंसिंग व्यवस्था को सुधारने और मान्य आईटी सक्षम प्रवर्तन प्रणालियां उपलब्ध कराकर सड़क सुरक्षा के मुद्दों का निपटान किया जा सकेगा.
- विधेयक सार्वजनिक परिवहन में सुधार लाने में भी सहायक होगा जिससे सड़क सुरक्षा सुधारने में मदद मिलेगी.
- विधेयक में दुर्घटना के शिकार लोगों का जीवन बचाने हेतु महत्वपूर्ण समय के दौरान इलाज का प्रावधान है जिससे मूल्यवान जीवन बचाने में मदद मिलेगी.
दुर्घटना के शिकार लोगों का अनमोल जीवन बचाने हेतु देश के युवाओं को सड़क सुरक्षा के मुद्दों के बारे में शिक्षित किया जाएगा. जिससे लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़कों पर अपनी जिम्मेदारी दिखाने हेतु प्रेरित किया जा सके. युवा समूह ने यातायात के नियमों और सुरक्षा के मुद्दों पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation