केंद्र सरकार ने असम में पर्यटन क्षेत्र के विकास हेतु विशेष पैकेज के तहत 98 करोड़ रुपये की मंज़ूरी प्रदान की है. पर्यटन विकास हेतु स्वीकृत किए गए विशेष पैकेज से असम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में भी पर्यटन के विकास को प्रोत्साहित किया जाएगा.
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने नमामि ब्रह्मपुत्र महोत्सव हेतु दो करोड़ रुपए की घोषणा की. पर्यटन मंत्री ने असम के 12 धार्मिक स्थलों के विकास का भी आश्वासन दिया. नमामि ब्रह्मपुत्र महोत्सव में दलाई लामा ने भी गुवाहाटी में भाग लिया और जल और परिवेश संरक्षण हेतु जागरूकता का सन्देश दिया.
मुख्य तथ्य-
• विशेष पैकेज के तहत प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय यात्रा मेलों और प्रदर्शनियों में स्थापित किए गए भारतीय पैविलयनों में पूर्वोत्तर राज्यों हेतु मानार्थ स्थान का प्रावधान किया गया है.
• केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों हेतु अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) मानकों में छूट पूर्वोत्तर क्षेत्रों को केन्द्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) प्रदान करने हेतु पर्यटन मंत्रालय की वार्षिक योजना आबंटन का 10 प्रतिशत अनिवार्य रूप से निर्धारित किया गया.
• मेलों और उत्सवों का आयोजन करने के लिए केवल पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू एवं कश्मीर राज्य को 100 प्रतिशत केन्द्रीय वित्तीय सहायता की अनुमति प्रदान की गई
असम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन का संवर्धन-
असम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन का संवर्धन करने हेतु केंद्र सरकार ने अनेक प्रावधन किये हैं. जो निम्न हैं-
• पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन का संवर्धन करने हेतु विभिन्न टीवी चैनलों पर टेलीविजन अभियान जारी किया जाना है.
• पूर्वोत्तर क्षेत्र के एक खंड को पर्यटन मंत्रालय की संवर्धनात्मक वेबसाइट www.incredibleindia.org में शामिल किया गया.
• पिछले कुछ वर्षों से नई दिल्ली में वार्षिक रूप से आयोजित किए गए साउथ एशियन ट्रैवल एंड टूरिज्म एक्सचेंज (एसएटीटीई) में पूर्वोत्तर क्षेत्र भारतीय पैविलियन का थीम रहा.
• भारतीय पर्यटन कार्यालयों द्वारा भारत और विदेशों में व्यापार स्तर पर प्रचार सामग्री तैयार की गई और वितरित भी की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation