चीन ने 10 नवम्बर 2016 को विश्व की सबसे ऊँची सड़क सुरंग का निर्माण कार्य पूरा किया. इस सड़क सुरंग के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आया है.
इस सड़क मार्ग को सिचुआन-तिब्बत हाईवे नाम दिया गया है. इस मार्ग से मिलने वाली सुविधा से चीन और तिब्बत के बीच की दूरी पहले की तुलना में दो घंटा कम हो गयी है.
चीन-तिब्बत सुरंग
• सात किलोमीटर लम्बी यह सड़क सुरंग समुद्र तल से 6168 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
• इसका मार्ग चोला पर्वत से होकर गुजरता है.
• इस सुरंग से सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू से तिब्बत के नागक्यू जाने में दो घंटे का समय कम लगेगा.
• सुरंग द्वारा दोनों दिशाओं में दो-दो लेन बनाये गये हैं.
• इसका निर्माण वर्ष 2012 से चल रहा था. इसके वर्ष 2017 के मध्य में यातायात के लिए खोले जाने का अनुमान है.
• इस सुरंग से प्रतिदिन 4 से 5 हज़ार वाहन जा सकते हैं.
• इस सुरंग को पार करने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation