चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज़ की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार चीन अगले वर्ष तक अपना एनसाइक्लोपीडिया लॉन्च करेगा. यह लॉन्च विकिपीडिया को चुनौती देने के लिए किया जा रहा है.
इस परियोजना के कार्यकारी संपादक यांग मुझी के अनुसार चीन इसे इसलिए लिख रहा है ताकि इससे जनता के विचारों को सही दिशा दी जा सके.
चीनी एनसाइक्लोपीडिया
• प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए 20,000 लोगों को भर्ती किया गया है.
• चीन के एनसाइक्लोपीडिया में तीन लाख पृष्ठ होंगे जिनमें से हर पृष्ठ पर कम से कम एक हज़ार शब्द होंगे.
• सरकारी विश्वविद्यालयों से चुने गये शिक्षक इस एनसाइक्लोपीडिया को बनाने में मदद करेंगे.
• एक साक्षात्कार में यांग मुझी ने इसके बारे में कहा था कि यह कोई पुस्तक नहीं होगी बल्कि यह संस्कृति की एक बड़ी दीवार होगी. यांग मुझी बुक्स एंड पेरियोडिकल्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन ऑफ चाइना के अध्यक्ष हैं.
गौरतलब है कि चीन में विकिपीडिया उपलब्ध तो है लेकिन इसके कुछ पृष्ठों पर पाबंदी है. चीन में वर्ष 1993 में शिक्षकों की सहायता से पहली बार पुस्तक के रूप में चीन का एन्साइक्लोपीडिया प्रकाशित गया था इसके बाद वर्ष 2012 में इसका पुनः प्रकाशन किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation