सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी कॉग्निजैंट (Cognizant) ने जापान की कंपनी ब्रिलियंट सर्विस कंपनी का अधिग्रहण करने की घोषणा की. इस अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया है.
सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी कॉग्निजैंट के अनुसार इस अधिग्रहण के तहत डिजिटल सॉल्यू्शंस की गहन जानकारी के साथ ही जापान के बाजार की जानकारी रखने वाले 70 पेशेवर कॉग्निजैंट से जुड़ेंगे.
ब्रिलियंट सर्विस कंपनी के बारे में-
• ब्रिलियंट सर्विस कंपनी का मुख्यालय ओसाका में है.
• ब्रिलियंट सर्विस कंपनी एक प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन कंपनी है.
• ब्रिलियंट सर्विस कंपनी को पास डिजिटल रणनीति, प्रोडक्ट डिजाइन एवं इंजीनियरिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और एंटरप्राइज मोबिलिटी जैसे क्षेत्रो में विशेषज्ञता हासिल है.
• ब्रिलियंट सर्विस कंपनी कंपनी की स्थापना 2004 में की गयी.
• ब्रिलियंट सर्विस कंपनी जापान में टेलीकम्यूंनिकेशंस, मैन्यू फैक्चरिंग और कंज्यूरमर गुड्स जैसे सेक्टूर की प्रमुख कंपनियों को एंड-टू-एंड एंड्रॉयड/आईओएस एप्ली्केशन, एम्बे डेड सॉफ्टवेयर, यूजर एक्सरपीरियंस डिजाइन और ऑनलानइ-टू-ऑफलाइन सर्विस उपलब्ध कराती है.
कॉग्निजैंट एशिया पेसीफिक कम्पनी प्रमुख जयाज्योति सेनगुप्ता के अनुसार प्रत्येएक इंडस्ट्री में प्रोडक्ट्स अब सेंसर, एनालिटिक्स और नए कंटेंट के साथ स्मार्ट बन रहे हैं.
रियल टाइम बिजनेस हेतु इंटेलीजेंट प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस प्रमुख हैं, जो ग्राहक और टेक्नोलॉजी की मांग को जल्दी से भांप सकते हैं. जापानी मार्केट में कॉग्निजेंट द्वारा डिजिटल सर्विस के विस्तार में ब्रिलियंट बहुत मददगार साबित होगी.
कॉग्निजेंट एशिया पेसीफिक के बारे में-
• कॉग्निजेंट एशिया पेसीफिक कम्पनी के जापन के टोक्यो और ओसाका में दो ऑफिस हैं.
• कॉग्निजेंट एशिया पेसीफिक कम्पनी में उसके कर्मचारियों की संख्या 400 है.
• भारतीय आईटी कंपनियों के कुल रेवेन्यू् में जापानी मार्केट की हिस्सेदारी तकरीबन 2 प्रतिशत है.
• कॉग्निजेंट एशिया पेसीफिक कम्पनी टेलीकम्यूंनिकेशंस, मैन्यू फैक्चरिंग और कंज्यूरमर गुड्स इंटेलीजेंट प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस पर कार्य करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation