Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में अंतरिम बजट 2024, पेटीम पेमेंट बैंक, एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. अंतरिम बजट 2024 में किस मंत्रालय को सबसे अधिक बजट आवंटित किया गया?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
2. किस राज्य सरकार ने फाइलेरिया को खत्म करने के लिए एक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान शुरू करने का फैसला किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
3. आरबीआई ने हाल ही में किस पेमेंट बैंक पर नए प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है.
(a) एयरटेल पेमेंट बैंक
(b) पेटीम पेमेंट बैंक
(c) फिनो पेमेंट बैंक
(d) जियो पेमेंट बैंक
4. इंडियन कोस्ट गार्ड डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 30 जनवरी
(b) 31 जनवरी
(c) 01 फरवरी
(d) 02 फरवरी
5. भारत सरकार ने हाल ही में किस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिया है?
(a) डिब्रूगढ़ हवाई अड्डा
(b) बिरसा मुंडा हवाई अड्डा
(c) सूरत हवाई अड्डा
(d) जोरहाट हवाई अड्डा
6. किसे एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है?
(a) कपिल देव
(b) सौरव गांगुली
(c) जय शाह
(d) रॉजर बिन्नी
उत्तर:-
1. (a) रक्षा मंत्रालय
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश किया. यह छठा मौका था जब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल का अपना पहला अंतरिम बजट पेश किया. अंतरिम बजट के प्राप्त डॉक्यूमेंट के अनुसार रक्षा मंत्रालय को ₹6.1 लाख करोड़ के साथ सबसे अधिक आवंटन दिया गया है. इसके बाद ₹2.78 लाख करोड़ के साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय दूसरे स्थान पर है.
2. (a) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य से फाइलेरिया को खत्म करने के मिशन के हिस्से के रूप में एक वार्षिक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान शुरू करने का फैसला किया है. यह अभियान 5 से 15 फरवरी तक चलाया जायेगा. यह अभियान प्रदेश के 17 जिलों में आयोजित किया जायेगा.
3. (b) पेटीम पेमेंट बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई प्रमुख बिज़नेस प्रतिबंध लगा दिए है. इससे पहले केन्द्रीय बैंक ने मार्च 2022 में बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया था. अभी 29 फरवरी तक सभी सेवाएँ सामान्य रहेंगी लेकिन उसके बाद पेमेंट्स बैंक से जुड़ी कई सर्विसेज बंद हो जाएगी. गौरतलब है कि वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
4. (c) 01 फरवरी
भारत में इंडियन कोस्ट गार्ड डे यानी भारतीय तटरक्षक दिवस प्रतिवर्ष 1 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिवस के मनाये जाने का उद्देश्य तटरक्षक बल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है. 18 अगस्त 1978 को इस दिवस को मनाये जाने की घोषणा की गयी थी. भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1 फरवरी 1977 को की गयी थी.
5. (c) सूरत हवाई अड्डा
हाल ही में भारत सरकार ने गुजरात के सूरत हवाई अड्डे को आधिकारिक तौर पर 'अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे' का दर्जा दिया है. पिछले दिसंबर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत हवाई अड्डे पर ₹353 करोड़ की लागत से निर्मित एक नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था.
6. (c) जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को तीसरी बार एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. बाली में एसीसी की वार्षिक आम बैठक में यह फैसला लिया गया. शाह अपने कार्यकाल के दौरान U19 फॉर्मेट के महिला T20 एशिया कप और इमर्जिंग एशिया कप का सफल आयोजन कराया. एशियन क्रिकेट काउंसिल की स्थापना 1983 में की गयी थी.
यह भी देखें:
Budget highlights 2024: बजट में आम आदमी के लिए क्या है खास, देखें यहां
क्या होता है 'अंतरिम बजट' और यह 'पूर्ण बजट' से कैसे है अलग? समझें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation