Current Affairs Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में डिजिटल कृषि मिशन, पेरिस पैरालंपिक 2024, सुप्रीम कोर्ट का नया ध्वज और प्रतीक चिन्ह से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है.
1. पैरालंपिक या ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट कौन है?
(a) रश्मि कुमारी
(b) विशाखा शुक्ला
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) प्रीति पाल
2. वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कितनी कंपनियों को को 'नवरत्न' का दर्जा दिया?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
3. सर्वोच्च न्यायालय के किस स्थापना वर्षगांठ पर नए ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया?
(a) 73वें
(b) 74वें
(c) 75वें
(d) 76वें
4. पेरिस पैरालंपिक 2024 में एथलीट निशाद कुमार ने ऊंची कूद में कौन सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कोई पदक नहीं
5. पंचायती राज मंत्रालय ने किसके साथ पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित कर रहा है?
(a) आईआईएम- अमृतसर
(b) नीति आयोग
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईएम- अहमदाबाद
6. केंद्रीय कैबिनेट ने डिजिटल कृषि मिशन के लिए कितने करोड़ रूपये मंजूर किये है?
(a) 1,817 करोड़
(b) 2,817 करोड़
(c) 3,817 करोड़
(d) 4,817 करोड़
उत्तर:-
1. (d) प्रीति पाल
पैरा एथलीट प्रीति पाल पैरालंपिक या ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गयी है. प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में 200 मीटर टी-35 दौड़ में कांस्य पदक जीता. भारत ने मौजूदा पेरिस पैरालंपिक में एक स्वर्ण पदक, दो रजत और चार कांस्य पदक के साथ कुल सात पदक हासिल कर लिए हैं.
2. (b) 4
वित्त मंत्रालय ने हाल ही में चार सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, एसजेवीएन, सौर ऊर्जा निगम, एनएचपीसी और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को 'नवरत्न' का दर्जा दिया. भारत में चार नई नवरत्न कंपनियों में से तीन (रेलटेल, एसजेवीएन , और एनएचपीसी) सार्वजनिक रूप से कारोबार कर रही हैं. नवरत्न कंपनियां बिना पूर्व सरकारी मंजूरी के 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकती हैं.
3. (c) 75वें
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो दिवसीय राष्ट्रीय जिला न्यायपालिका सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान सर्वोच्च न्यायालय का नया ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया. ध्वज पर संस्कृत श्लोक 'यतो धर्मस्ततो जय:' अंकित है, जिसका अर्थ है "जहां धर्म है, वहां विजय है."
4. (b) रजत
पेरिस पैरालंपिक 2024 में एथलीट निशाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीता. तीन साल पहले टोक्यो में दूसरे स्थान पर रहे निशाद ने 2.04 मीटर की छलांग के साथ सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें रजत पदक मिला था.
5. (a) आईआईएम- अमृतसर
पंचायती राज मंत्रालय, भारतीय प्रबंधन संस्थान- अमृतसर की साझेदारी में पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन में 2 से 6 सितंबर, 2024 तक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दस राज्यों के पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के निर्वाचित प्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हैं.
6. (b) 2,817 करोड़
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि देश में आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, केंद्र सरकार ने 2,817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दे दी है. बागवानी के सतत विकास के लिए 860 करोड़ रुपये की एक और बड़ी योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी गयी है.
यह भी देखें:
भारत के सर्वोच्च न्यायालय को मिला नया ध्वज व प्रतीक चिन्ह, सामने आई तस्वीर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation