Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में नौसेना स्टाफ के नए उप प्रमुख, 'राहत वाणी केंद्र', स्वदेश दर्शन 2.0 योजना से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारतीय नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कृष्णा स्वामीनाथन
(b) दिनेश के त्रिपाठी
(c) संजय जसजीत सिंह
(d) किरण देशमुख
2. प्रारंभिक आपदा चेतावनी के लिए 'राहत वाणी केंद्र' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) बिहार
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
3. किसे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस बीआर गवई
(b) जस्टिस संजीव खन्ना
(c) जस्टिस अजय सिन्हा
(d) जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा
4. आईएससीसी-प्लस सर्टिफिकेशन हासिल करने वाली पहली कंपनी कौन बनी है?
(a) श्रीराम केमिकल
(b) रिलायंस इंडस्ट्री
(c) अडानी समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
5. हाल ही में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में किस वन्यजीव अभयारण्य को शामिल किया गया?
(a) कोटागढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(b) सुनाबेड़ा वन्यजीव अभयारण्य
(c) हदागढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(d) डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
6. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किस शहर में पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का उद्घाटन किया?
(a) मनाली
(b) कसोल
(c) शिमला
(d) बद्दी
उत्तर:-
1. (b) दिनेश के त्रिपाठी
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने आधिकारिक तौर पर नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख की भूमिका संभाली. इससे पहले वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे. वाइस एडमिरल त्रिपाठी 1 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. वर्तमान में भारतीय नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार है.
2. (c) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रारंभिक आपदा चेतावनी के लिए एक वेधशाला 'राहत वाणी केंद्र' (आरवीसी) का उद्घाटन किया. इसका उद्देश्य प्रारंभिक आपदा चेतावनी देना, भविष्यवाणी करना, समय पर राहत वितरण सुनिश्चित करना और पीड़ितों को मुआवजे का सीधा लाभ हस्तांतरण सुनिश्चित करना है. इसे लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में स्थापित किया गया है जहां छह कर्मियों की एक टीम काम कर रही है.
3. (a) जस्टिस बीआर गवई
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बीआर गवई को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण ((NALSA) द्वारा सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति (Supreme Court Legal Services Committee) के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया. जस्टिस गवई ने सीनियर जज जस्टिस संजीव खन्ना का स्थान लिया है.
4. (b) रिलायंस इंडस्ट्री
रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) की जामनगर रिफाइनरी ने आईएससीसी-प्लस प्रमाणित रासायनिक रूप से पुनर्नवीनीकरण पॉलिमर (Recycled Polymers) का उत्पादन करने वाली भारत की पहली रिफाइनरी बन गयी है. गुजरात राज्य में स्थित आरआईएल की जामनगर रिफाइनरी अब आईएससीसी-प्लस प्रमाणित हो गयी है. आईएससीसी प्लस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मान्यता प्राप्त प्रमाणन है.
5. (d) डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
पर्यटन मंत्रालय ने डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल किया है. स्वदेश दर्शन कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था जो 100% केन्द्रीय फंड की योजना है. डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य ओडिशा के बरगढ़ जिले में हीराकुंड बांध (महानदी नदी) के पास स्थित है.
6. (a) मनाली
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनाली में पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का उद्घाटन किया. उन्होंने पांच दिवसीय उत्सव के मंच मनु रंगशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया. कार्निवल में विभिन्न राज्यों के 25 सांस्कृतिक समूहों की प्रस्तुतियां होंगी.
यह भी पढ़ें:
'साइबर किडनैपिंग' क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है? जानें
New Hit And Run Law: 'हिट एंड रन' पर बने नए कानून का क्यों हो रहा विरोध, पढ़ें?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation