Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स, NTPC, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए “नारी को नमन” योजना शुरू की?
a. हिमाचल प्रदेश
b. झारखंड
c. तमिलनाडु
d. असम
2. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के नए अध्यक्ष निम्न में से कौन हैं?
a. प्रमोद त्रिपाठी
b. टी. राजा कुमार
c. विशाल अग्निहोत्री
d. मनोज सचदेवा
3. हाल ही में महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. रामराजे निम्बलाकर
b. अजित पवार
c. राहुल नार्वेकर
d. देवेंद्र पणडवीस
4. भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा किस राज्य में पूरी तरह से चालू किया गया है?
a. कर्नाटक
b. बिहार
c. पंजाब
d. तेलंगाना
5. भारत और किस देश के बीच बैकचैनल वार्ता का नेतृत्व करने वाले पूर्व राजनयिक सतिंदर लांबा का 81 साल की उम्र में निधन हो गया?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. चीन
d. रूस
6. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. जुलाई के पहले शनिवार
b. मार्च के पहले रविवार
c. अगस्त के पहले सोमवार
d. दिसंबर के पहले मंगलवार
7. हाल ही में किस राज्य के सीकरी ज़िले के रोहिल (खंडेला तहसील) में यूरेनियम के विशाल भंडार पाए गए हैं?
a. बिहार
b. पंजाब
c. राजस्थान
d. तमिलनाडु
8. निम्न में से किसने 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2022' का खिताब अपने नाम कर लिया है?
a. शिनाता चौहान
b. प्रज्ञा अय्यागरी
c. गार्गी नंदी
d. सिनी शेट्टी
उत्तर-
1. a. हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य की महिलाओं के लिए “नारी को नमन” योजना शुरू की. यह योजना राज्य विधानसभा चुनाव से पहले की गई घोषणा के अनुरूप शुरू की गई है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को टिकट की कीमतों में 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत, हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में महिलाओं को टिकट की कीमतों पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने के लिए सालाना 60 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
2. b. टी. राजा कुमार
सिंगापुर के टी. राजा कुमार को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति दो साल के निर्धारित कार्यकाल के लिए है, जो 1 जुलाई से शुरू होगी. FATF के पूर्ण सत्र के दौरान, उन्हें जर्मनी के डॉ मार्कस प्लीयर (Marcus Pleyer) के स्थान पर चुना गया था. FATF 1989 में G7 द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद और प्रसार वित्त को रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए स्थापित एक अंतर सरकारी संगठन है.
3. c. राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर को लेकर मची खींचातानी के बीच बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) को स्पीकर चुन लिया गया है. कांग्रेस नेता नाना पटोले के पिछले साल पद से इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं. बीजेपी विधायक नार्वेकर का शिवसेना और एनसीपी से गहरा नाता रहा है. नार्वेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे निम्बलाकर के दामाद भी हैं.
4. d. तेलंगाना
भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा रामागुंडम, तेलंगाना में पूरी तरह से चालू किया गया है. इस सोलर प्लांट की क्षमता 100 मेगावाट है. यह उन्नत तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ संचालित है. यह परियोजना जलाशय के 500 एकड़ में फैली हुई है. इस परियोजना को 49 ब्लॉकों में बांटा गया है. प्रत्येक ब्लॉक में 2.5 मेगावाट की क्षमता है और प्रत्येक ब्लॉक में एक फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म और 11,200 सौर मॉड्यूल का मैट्रिक्स शामिल है.
5. b. पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच 'बैक चैनल डिप्लोमेसी' के रणनीतिकार माने जाने वाले सतिंदर लांबा का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. साल 2005 से 2014 तक भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने महत्वपूर्ण बैक चैनल राजनयिक वार्ता का नेतृत्व किया था. उनके निधन पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी और पाकिस्तान के पूर्व राजनयिकों ने भी शोक जताया है.
6. a. जुलाई के पहले शनिवार
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) प्रतिवर्ष जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है. इस वर्ष यह दिवस 2 जुलाई को सहकारिता आंदोलन के योगदान को उजागर करने के लिए मनाया जाएगा. इस उत्सव का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारी आंदोलन के समान लक्ष्यों और उद्देश्यों को साझा करने के तरीके पर प्रकाश डालते हुए सहकारी समितियों के बारे में जागरूकता फैलाना है.
7. c. राजस्थान
हाल ही में राजस्थान के सीकरी ज़िले के रोहिल (खंडेला तहसील) में यूरेनियम के विशाल भंडार पाए गए हैं. यह राज्य की राजधानी जयपुर से लगभग 120 किमी. की दूरी पर स्थित है. आंध्र प्रदेश और झारखंड के बाद राजस्थान तीसरा राज्य बन गया है जहाँ यूरेनियम पाया गया है. यूरेनियम को दुनिया भर में दुर्लभ खनिजों में गिना जाता है. विश्व में यूरेनियम के सबसे बड़े उत्पादकों में कज़ाखस्तान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
8. d. सिनी शेट्टी
कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2022' का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 31 फाइनलिस्ट को मात देकर ये अद्भुत मुकाम हासिल किया है. वहीं राजस्थान की रूबल शेखावत फर्स्ट रनर बनी हैं तथा उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को सेकेंड रनर अप घोषित कर दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी ‘मिस इंडिया’ की ये प्रतियोगिता काफी कड़ी और मजेदार रही. बता दें मुकाबला इतना कड़ा था कि 6 जजों के पैनल ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक विजेता को चुना. सिनी शेट्टी अभी Chartered Financial Analyst (CFA) का कोर्स कर रही हैं. उनके पास अकाउंटिंग एवं फाइनेंस में बैचलर की डिग्री है. उन्हें डांस करने का भी काफी शौक है और उन्होंने भरतनाट्यम सीख रखा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation