Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारत के 'मुख्य सूचना आयुक्त', गेको की एक नई प्रजाति, फाइड महिला ग्रैंड स्विस 2023 से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. महिला हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल किसने जीता?
(a) जापान
(b) भारत
(c) मलेशिया
(d) सिंगापुर
2. वनडे क्रिकेट में सचिन के शतकों की बराबरी किस बल्लेबाज ने किया है?
(a) विराट कोहली
(b) केन विलियम्सन
(c) स्टीव स्मिथ
(d) रोहित शर्मा
3. फाइड महिला ग्रैंड स्विस 2023 का टाइटल भारत की किस चेस खिलाड़ी ने जीता?
(a) हरिका द्रोणावल्ली
(b) तानिया सचदेव
(c) दिव्या देशमुख
(d) आर वैशाली
4. भारत के 'मुख्य सूचना आयुक्त' के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वाई के सिन्हा
(b) विक्रम कुमार
(c) हीरालाल सामरिया
(d) विनय ओझा
5. साल 2025 में 24वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) थाईलैंड
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
6. 'गंगा उत्सव' के सातवें संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) पटना
(c) लखनऊ
(d) कोलकाता
7. हाल ही में किस क्षेत्र में गेको की एक नई प्रजाति की खोज की गई है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) थार का मरुस्थल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
(b) भारत
भारतीय महिला हॉकी टीम ने रांची में जापान को हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भारत ने 2016 में सिंगापुर में यह टाइटल जीता था, वहीं जापान ने 2013 और 2021 में दो बार यह टाइटल अपने नाम किया था. एशियाई खेलों के चैंपियन चीन ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.
2. (a) विराट कोहली
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी कर ली है. साथ ही विराट अपने जन्मदिन पर वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए है. विराट ने मात्र 277 पारियों में अपने 49 वनडे शतक जड़े है वहीं सचिन ने 451 पारियों में 49 वनडे शतक बनाये थे.
3. (d) आर वैशाली
शतरंज में, आर वैशाली ने यूके के आइल ऑफ मैन में FIDE महिला ग्रैंड स्विस 2023 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. वहीं विदित गुजराती ने सर्बिया के एलेक्जेंडर प्रेडके को हराकर ओपन सेक्शन में टॉप पोजीशन हासिल किया. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने अगले साल अप्रैल में कनाडा में खेले जाने वाले प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
4. (c) हीरालाल सामरिया
सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई. केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में शीर्ष पद 3 अक्टूबर को वाई के सिन्हा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से खाली हुआ था. भारत में लोकतंत्र और अच्छी सरकार के संचालन के लिए केंद्रीय सूचना आयोग एक महत्वपूर्ण संस्था है. सीआईसी की स्थापना 12 अक्टूबर 2005 को की गयी थी.
5. (c) बांग्लादेश
बांग्लादेश साल 2025 में 24वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित विश्व तीरंदाजी एशिया कांग्रेस में यह फैसला लिया गया. कांग्रेस में एशियाई महाद्वीप के कुल चौबीस सदस्य देशों ने भाग लिया. बांग्लादेश और चीन ने 24वीं एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप के आयोजन के लिए बोली लगायी थी.
6. (a) नई दिल्ली
गंगा उत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा किया गया. इस अवसर पर 'नमामि गंगे पत्रिका' के 33वें संस्करण और गंगा पुस्तक परिक्रमा पर आधारित वॉयेज ऑफ गंगा बुकलेट का विमोचन भी किया गया.
7. (a) पश्चिमी घाट
हाल ही में, तमिलनाडु के राजपालयम के पास पश्चिमी घाट में गेको की एक नई प्रजाति की खोज की गई है. यह गेको (Gecko) की 94वीं प्रजाति है. इससे पहले गेको की 93 प्रजातियों का चिन्हित किया जा चुका है. नई प्रजाति को रशीद का बौना गेको (Rashid’s dwarf gecko) भी कहा जाता है, क्योंकि यह जीनस में सबसे छोटी है.
यह भी देखें:
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कितनी बार 90-100 रन के बीच हुए हैं आउट?
ICC Cricket World Cup 2023 के बाद संन्यास लेने वाले खिलाड़ी कौन है, देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation