क्रिकेट को दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक माना जाता है. आईसीसी लगातार नए देशों को शामिल करता जा रहा है. आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 का शानदार आयोजन भारत में किया गया. दुनिया भर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. इस विश्व कप के बाद कई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले सकते है.
कभी-कभी क्रिकेटरों को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है. जिस कारण खिलाड़ी किन्ही इन दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने लगते है. कभी कभी फिटनेस खिलाड़ियों को संन्यास के लिये मजबूर करता है तो कभी उनका मौजूदा फॉर्म.
क्रिकेट में T20 फॉर्मेट के आगे अन्य फॉर्मेट की लोकप्रियता लगातार गिरती जा रही है. ऐसे में क्रिकेटरों के लिए अधिक समय तक खेलना और अपनी फिटनेस को बरक़रार रखना चुनौती बनता जा रहा है. भारत में आयोजित किये जा रहे विश्व कप के बाद कुछ खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने वाले है. चलिये जानते है इनमें कौन से नाम शामिल है.
यह भी देखें:
ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? जानें
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने हाल ही में दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की आश्चर्यजनक घोषणा की थी. मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा. हालांकि डी कॉक T20I क्रिकेट खेलते रहेंगे. उन्होंने अपने वनडे करियर में 20 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके है.
डेविड विली:
1 नवंबर, 2023 को इंग्लैंड के 33 वर्षीय ऑलराउंडर डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. विली भारत में चल रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे. इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है. इंग्लैंड की टीम डेविड विली अभी तक 71 मैच खेले है जिनमें से उन्होंने 2 अर्द्धशतक लगाये है.
नवीन उल हक:
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भी इस विश्व कप से पहले ही 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दिए थे. हालाँकि, वह T20I में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. सिर्फ 24 साल के होने के बावजूद, नवीन ने बताया कि हालांकि यह एक आसान निर्णय नहीं था, उनका मानना है कि इससे अंततः उन्हें अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. कई खिलाड़ी 50 ओवर के फॉर्मेट को खेलने से बचना चाहते है.
शिखर धवन:
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारतीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि शायद धवन इस विश्व कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दे. अगर वह ऐसा फैसला लेते है तो सबसे पहले धवन की बढ़ती उम्र को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. दूसरे उनके प्रदर्शन में बहुत निरंतरता न होना भी हो सकता है. हालांकि धवन की ओर से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है.
यह भी देखें:
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें