Current Affairs Daily Hindi Quiz: 08 December 2022 - टाइम-पर्सन ऑफ द ईयर 2022,पेरू की प्रथम महिला प्रेसिडेंट, आरोग्य एक्सपो 2022
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. टाइम-पर्सन ऑफ द ईयर 2022, पेरू की प्रथम महिला प्रेसिडेंट और आरोग्य एक्सपो 2022 आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. टाइम-पर्सन ऑफ द ईयर 2022, पेरू की प्रथम महिला प्रेसिडेंट और आरोग्य एक्सपो 2022 आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. टाइम पत्रिका के “पर्सन ऑफ द ईयर 2022” के रूप में किसे चुना गया है?
(a) ग्रेटा थुनबर्ग
(b) जो बाइडन
(c) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
(d) एलोन मस्क
2. पेरू की प्रथम महिला राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) लिज़ ट्रस
(b) डीना बोलुआर्टे
(c) एडा रिवास
(d) अना जरा
3. आरबीआई ने 7 दिसंबर, 2022 को रेपो रेट में कितने बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है?
(a) 33 पॉइंट
(b) 38 पॉइंट
(c) 32 पॉइंट
(d) 35 पॉइंट
4. ONGC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अरुण कुमार सिंह
(b) राजेश कुमार श्रीवास्तव
(c) पंकज जैन
(d) बी अशोक
5. आर्टन कैपिटल द्वारा प्रकाशित 2022 में वर्ल्ड स्ट्रोंगेस्ट पासपोर्ट सूची में भारत की रैंक क्या है?
(a) 83
(b) 87
(c) 89
(d) 77
6. 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन कहां किया गया है?
(a) हैदराबाद
(b) भोपाल
(c) गोवा
(d) पुणे
7. राज्य सभा के नए सभापति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जगदीप धनखड़
(b) पीयूष गोयल
(c) वीरेन्द्र कुमार
(d) गिरिराज सिंह
उत्तर:-
1. (c) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
टाइम मैगज़ीन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और "स्पिरिट ऑफ़ यूक्रेन" को अपना 2022 पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया है। यह पुरस्कार उस घटना या व्यक्ति को जाता है, जिसका पिछले 12 महीनों में वैश्विक घटनाओं पर सबसे अधिक प्रभाव रहा हो।
2. (b) डीना बोलुआर्टे
डीना बोलुआर्टे (Dina Boluarte) पेरू की पहली महिला प्रेसिडेंट बन गयी है. उन्होंने हाल ही में नए प्रेसिडेंट के रूप में शपथ ली है. पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को महाभियोग प्रस्ताव के बाद पद से हटा दिया गया है. बोलुआर्टे ने जुलाई 2021 में पेरू की पहली उपराष्ट्रपति भी बनी थी.
3. (d) 35 पॉइंट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार पांचवीं बार 7 दिसंबर, 2022 को रेपो दर को 35 बेसिस पॉइंट से बढ़ाकर 6.25% कर दिया। प्रमुख ब्याज दर में कुल 190 आधार अंकों की वृद्धि हुई। जून 2022 से, मई 2022 में एक ऑफ-साइकल बैठक के दौरान इसमें 50 बेसिस पॉइंट की तीन बार और एक बार 40 पॉइंट बेसिस की बढ़ोतरी हुई है।
4. (a) अरुण कुमार सिंह
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के पूर्व अध्यक्ष, अरुण कुमार सिंह को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी है। अरुण कुमार सिंह अक्टूबर 2022 को बीपीसीएल से सेवानिवृत्त हुए थे।
5. (b) 87
आर्टन कैपिटल द्वारा प्रकाशित 2022 के लिए दुनिया की सबसे स्ट्रोंग पासपोर्ट सूची में भारत को 87वां स्थान दिया गया है, जबकि हाल ही में सार्वजनिक किए गए पासपोर्ट की रेटिंग में यूएई पहले स्थान पर है। यह दुनिया के सबसे मजबूत और कमजोर पासपोर्ट की रैंकिंग है। किसी पासपोर्ट रैंकिंग से यह पता चलता है कि कोई व्यक्ति कितने देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकता है।
6. (c) गोवा
9 वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन 8 दिसंबर, 2022 को पणजी, गोवा में केंद्रीय पर्यटन और जहाजरानी राज्य मंत्री और अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में किया गया। 9वीं डब्ल्यूएसी का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर चिकित्सा की आयुष प्रणाली की प्रभावकारिता और ताकत का प्रदर्शन करना है।
7. (a) जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़ को 7 दिसंबर, 2022 को राज्यसभा के सभापति के रूप में नियुक्त किया गया है साथ ही संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया है कि नए सभापति जगदीप धनखड़ के नेतृत्व में राज्यसभा नई ऊंचाई हासिल करेगी।
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS