Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.आज के इस क्विज में गोल्डन ग्लोब्स 2024, कृष्णा गोदावरी बेसिन डीप सी प्रोजेक्ट, 'इंडस फूड 2024' प्रदर्शनी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. गोल्डन ग्लोब्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-मोशन पिक्चर का अवार्ड किसे मिला?
(a) सिलियन मर्फी
(b) क्रिस्टोफर नोलन
(c) मैथ्यू मैकफैडेन
(d) लुडविग गोरानसन
2. बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन डीप सी प्रोजेक्ट किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है?
(a) भारतीय पेट्रोलियम
(b) इंडियन ऑइल
(c) ओएनजीसी
(d) रिलायंस रिफाइनरी
3. एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक किस टीम ने जीता?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) यूएसए
(d) दक्षिण कोरिया
4. 'इंडस फूड 2024' प्रदर्शनी का उद्घाटन किसने किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) पीयूष गोयल
(c) नितिन गडकरी
(d) अनुराग ठाकुर
5. 'अडानी पोर्ट्स' के नए सीईओ के रूप में किसे नियक्त किया गया है?
(a) रविचंद्रन रेड्डी
(b) अजय कुमार
(c) अश्विनी गुप्ता
(d) भरत सक्सेना
6. अमृत धरोहर क्षमता निर्माण योजना के तहत किस झील पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया?
(a) मानसरोवर झील
(b) पुलिकट झील
(c) चिल्का झील
(d) सरदार सरोवर झील
7. टाटा पॉवर ने हाल ही में किस राज्य में ₹70,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) बिहार
उत्तर:-
1. (b) क्रिस्टोफर नोलन
सुपरहिट फिल्म 'ओपेनहाइमर' के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन को गोल्डन ग्लोब्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-मोशन पिक्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया. गोल्डन ग्लोब्स का 81वां संस्करण कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में आयोजित किया गया. वहीं मोशन पिक्चर, ड्रामा कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड 'सिलियन मर्फी' को दिया गया.
2. (c) ओएनजीसी
ओएनजीसी ने बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन में अपनी प्रमुख गहरे समुद्र परियोजना से तेल उत्पादन शुरू कर दिया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रति दिन 45 हजार बैरल ऑइल और प्रति दिन 10 मिलियन मानक घन मीटर से अधिक गैस का उत्पादन होने की उम्मीद है. इस परियोजना से वर्तमान राष्ट्रीय तेल उत्पादन में 7 प्रतिशत और राष्ट्रीय प्राकृतिक गैस उत्पादन में 7 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है.
3. (a) भारत
भारतीय निशानेबाजों ने इंडोनेशिया के जकार्ता में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वरुण तोमर, अर्जुन सिंह चीमा और उज्जवल मलिक की भारतीय टीम ने कुल 1740 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. ईरान ने रजत पदक जीता, वहीं कोरिया ने कांस्य पदक जीता. व्यक्तिगत इवेंट में वरुण और अर्जुन ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
4. (b) पीयूष गोयल
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विविध खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी 'इंडस फूड 2024' (Indus Food 2024) का उद्घाटन किया. इसका आयोजन इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है. भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र पर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात में 150% की वृद्धि हुई है और 53 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के कृषि निर्यात किये गए.
5. (c) अश्विनी गुप्ता
अश्विनी गुप्ता को अदानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है. वह निसान मोटर्स के पूर्व वैश्विक मुख्य परिचालन अधिकारी थे. वहीं कंपनी ने सीईओ करण अडानी को प्रबंध निदेशक की भूमिका में पदोन्नत किया है.
6. (c) चिल्का झील
पर्यटन मंत्रालय ने अमृत धरोहर क्षमता निर्माण योजना के अंतर्गत ओडिशा में रामसर स्थल चिल्का झील पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. इस पहल के अंतर्गत 15-15 दिनों के दो प्रशिक्षण कार्यक्रम वैकल्पिक आजीविका कार्यक्रम (एएलपी) और पर्यटन नाविक प्रमाणपत्र (पीएनसी) आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के पहले फेज में, पांच प्राथमिकता वाले रामसर स्थलों- सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान, सिरपुर वेटलैंड, यशवंत सागर, भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और चिल्का झील को शामिल किया गया है.
7. (c) तमिलनाडु
टाटा पावर ने अगले पांच से सात वर्षों में तमिलनाडु में 10 गीगावाट (जीडब्ल्यू) सौर और पवन ऊर्जा क्षमता विकसित करने के लिए ₹70,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है. टाटा पावर के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने 8 जनवरी को चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) में इसकी घोषणा की.
यह भी देखें:
Golden Globes 2024: गोल्डन ग्लोब्स 2024 के विजेताओं में 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' का जलवा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation