Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. टीटीएफआई के नए अध्यक्ष, उर्सुला वॉन डेर लेयेन,ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर, रेजर पे आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. टीटीएफआई के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) कमलेश मेहता
(b) पटेल नागेंद्र रेड्डी
(c) मेघना अहलावत
(d) दुष्यंत चौटाला
2. यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला पेमेंट गेटवे कौन सा है?
(a) पेटीएम
(b) गूगल पे
(c) फोन भुगतान
(d) रेजर पे
3."भारत के शीतलन क्षेत्र में जलवायु निवेश के अवसर" रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है?
(a) यूनेस्को
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) नीति आयोग
4. किस संगठन ने "टूलकिट ऑन एनाब्लिंग जेंडर रेस्पोंसिव अर्बन मोबिलिटी एंड पब्लिक स्पेसेस इन इंडिया" लॉन्च करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया?
(a) नीति आयोग
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) वर्ल्ड बैंक
(d) वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम
5. दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स 2022 की सूची में कौन शीर्ष पर है?
(a) मिशेल ओबामा
(b) महसा अमिनी
(c) निर्मला सीतारमण
(d) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
6. किस शब्द ने 2022 के लिए ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर जीता है?
(a) मेटावर्स
(b) आईस्टैंडविथ
(c) गोब्लिन मोड
(d) स्लोवेंली
7. किस राज्य ने भारत में पहला दिव्यांग विभाग स्थापित किया है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर:-
1. (c) मेघना अहलावत
मेघना अहलावत को 5 दिसंबर, 2022 को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुना गया, साथ ही पूर्व नेशनल चैंपियन कमलेश मेहता महासचिव चुने गए है और पटेल नागेंद्र रेड्डी कोषाध्यक्ष चुने गए है। दुष्यंत चौटाला टीटीएफआई के पूर्व अध्यक्ष थे।
2. (d) रेज़र पे
यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला रेजर पे भारत का पहला पेमेंट गेटवे बन गया है। इस कदम का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को और मजबूत करना और भारत की क्रेडिट भागीदारी को बढ़ावा देना है, रेजर पे ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर क्रेडिट कार्ड लेनदेन का समर्थन करने की अपनी तत्परता की घोषणा की है।
3. (b) वर्ल्ड बैंक
दो दिवसीय भारत जलवायु और विकास भागीदारों की बैठक के दौरान केरल की राज्य सरकार के साथ साझेदारी में विश्व बैंक द्वारा "भारत के शीतलन क्षेत्र में जलवायु निवेश अवसर" शीर्षक वाली रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत जल्द ही दुनिया में उन पहले स्थानों में से एक बन सकता है जहां गर्म हवाएं मानव के जीवित रहने की सीमा को पार कर सकती हैं।
4. (c) वर्ल्ड बैंक
विश्व बैंक और चेन्नई अर्बन मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने संयुक्त रूप से "टूलकिट ऑन एनाब्लिंग जेंडर रेस्पोंसिव अर्बन मोबिलिटी एंड पब्लिक स्पेसेस इन इंडिया" जारी किया। इस टूलकिट में व्यावहारिक उपकरण हैं जो महिलाओं के लिए सुरक्षित और समावेशी सार्वजनिक क्षेत्रों और सार्वजनिक परिवहन को सुनिश्चित करने में भारत में सरकारों और वाणिज्यिक या समुदाय-आधारित समूहों की सहायता कर सकते हैं।
5. (d) उर्सुला वॉन डेर लेयेन
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से उत्पन्न हुई यूरोप के असाधारण संकट के बीच, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने 2022 में फोर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
6. (c) गाब्लिन मोड
ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर को पहली बार जनता के वोट द्वारा चुना गया है। दो सप्ताह के दौरान, 300,000 से अधिक लोगों ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के संपादकों द्वारा चुनी गई तीन शर्तों पर वोट किया। गाब्लिन मोड को इस वोटिंग में सबसे अधिक वोट मिले, जिसके बाद इस वर्ड को 2022 के लिए ऑक्सफोर्ड का वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया। इसके अलावा "मेटावर्स" और "#IStandWith" भी रेस में थे।
7. (b) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने हाल ही में दिव्यांग जनों के लिए एक अलग सरकारी एजेंसी की स्थापना को अधिकृत किया है। इसकी घोषणा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर की गई थी। यह दिव्यांग व्यक्तियों की देखभाल और सुरक्षा की देखरेख के लिए एक अलग एजेंसी की मांग के 20 वर्षों के बाद आया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation