Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पेरिस ओलंपिक 2024, फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन होंगे?
(a) पीवी सिंधु
(b) गगन नारंग
(c) शरथ कमल
(d) a और c दोनों
2. हाल ही में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(a) राहुल गांधी
(b) रोशनी नादर मल्होत्रा
(c) मुकेश अंबानी
(d) अमिताभ बच्चन
3. हाल ही में हरियाणा का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) अशोक गांगुली
(c) पंकज अग्रवाल
(d) अजय सिन्हा
4. जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
(a) रोहित शर्मा
(b) जसप्रीत बुमाराह
(c) हार्दिक पंड्या
(d) अर्शदीप सिंह
5. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने हाल ही में 'घर घर सोलर' पहल किस राज्य में शुरू की है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर:-
1. (d) a और c दोनों
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के ध्वजवाहक होंगे. वहीं ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग ने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन के रूप में मुक्केबाजी की दिग्गज मैरी कॉम की जगह ली.
2. (b) रोशनी नादर मल्होत्रा
एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लेगियन डी'ऑनर' (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया गया है. नदार ने कहा कि ‘‘यह सम्मान पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और यह भारत तथा फ्रांस के बीच रणनीतिक संबंधों को रेखांकित करता है’’.
3. (c) पंकज अग्रवाल
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल को अनुराग अग्रवाल की जगह हरियाणा का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. हरियाणा सरकार ने हाल ही में 12 आईएएस अधिकारियों के फेरबदल के तहत नियुक्ति आदेश जारी किया है.
4. (b) जसप्रीत बुमाराह
टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमाराह को जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को महिला आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
5. (c) उत्तर प्रदेश
टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में 'घर घर सोलर' पहल शुरू की है. इसका उद्देश्य हर घर को सौर समाधान के माध्यम से स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करना है. इस मिशन की शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation