Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में विश्व रेड क्रॉस दिवस, मंकीपॉक्स, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 8 मई
d. 20 अगस्त
2. किस देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) से दूसरे मामले की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है?
a. भारत
b. चीन
c. पाकिस्तान
d. ब्रिटेन
3. गृह मंत्रालय ने आने वाले महीनों में देश में अपनी वाणिज्यिक सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए किस एयरलाइन को सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) दे दी है?
a. जेट एयरवेज
b. एयर इंडिया
c. स्पाइस जेट
d. विस्तारा
4. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. मई और अगस्त के दूसरे रविवार
b. मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार
c. मार्च और अक्टूबर के दूसरे सोमवार
d. जनवरी और अक्टूबर के दूसरे मंगलवार
5. मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के मुताबिक, देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है, जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों को पार किया है?
a. राजस्थान
b. बिहार
c. पंजाब
d. तमिलनाडु
6. किस राज्य की विभिन्न जेलों में सज़ा काट रहे कैदियों के लिये जिवहाला नामक एक ऋण योजना शुरू की गई है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. महाराष्ट्र
d. झारखंड
7. किस राज्य में भारत के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन (अनाज) आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया?
a. पंजाब
b. बिहार
c. तमिलनाडु
d. कर्नाटक
8. हाल ही में पंजाब सरकार ने चावल के प्रत्यक्ष बीजारोपण (DSR) का विकल्प चुनने वाले किसानों के लिये प्रति एकड़ कितने रुपए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है?
a. 2,500 रुपए
b. 3,200 रुपए
c. 1,500 रुपए
d. 4,200 रुपए
उत्तर-
1. c. 8 मई
विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day) प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है. यह रेड क्रॉस और अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (ICRC) के संस्थापक हेनरी डुनैंट की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है. पहला रेड क्रॉस दिवस 1948 में मनाया गया था. यह लोगों की पीड़ा को कम करने और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सक्षम बनाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है. यह रेड क्रॉस आर्गेनाइजेशन द्वारा दुनिया भर में वर्तमान में स्वतंत्रता, मानवता, निष्पक्षता, सार्वभौमिकता, एकता और तटस्थता के साथ लोगों की मदद करके मनाया जाता है.
2. d. ब्रिटेन
ब्रिटेन में मंकीपॉक्स (Monkeypox) से दूसरे मामले की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.बताया जा रहा है कि यह बीमारी चूहों या बंदरों जैसे संक्रमित जीवों से मनुष्य में फैलती है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार संक्रमित व्यक्ति हाल में नाइजीरिया से आया है. ऐसे में आशंका है कि मरीज को मंकीपॉक्स का संक्रमण उसी देश में हुआ है. मंकीपॉक्स भी एक दुर्लभ बीमारी है जो स्मॉल पॉक्स (Smallpox) या छोटीमाता की तरह ही होती है.
3. a. जेट एयरवेज
गृह मंत्रालय ने आने वाले महीनों में देश में अपनी वाणिज्यिक सेवाएं फिर से शुरू करने हेतु जेट एयरवेज (Jet Airways) को सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) दे दी है. बता दें कि सुरक्षा मंजूरी जेट एयरवेज के प्रबंधन नियंत्रण एवं शेयरधारिता पैटर्न में प्रस्तावित बदलाव के मद्देनजर दी गई है. जेट एयरवेज पर 11000 करोड़ रुपये का कर्ज था. इसकी वजह से कंपनी में आर्थिक संकट पैदा हो गई थी. जेट एयरवेज का संचालन 17 अप्रैल 2019 से बंद है.
4. b. मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार
हर साल, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. यह प्रवासी पक्षियों के आवासों, विशेष रूप से आर्द्रभूमि के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करता है. संयुक्त राष्ट्र ने साल 2006 में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस की स्थापना की थी.
5. a. राजस्थान
मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के अनुसार, राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों को पार किया है. अक्षय ऊर्जा स्थापित बिजली क्षमता का 55 प्रतिशत योगदान देती है. जबकि तापीय ऊर्जा का योगदान 43 प्रतिशत है, और परमाणु ऊर्जा शेष 2 प्रतिशत का योगदान करती है. राजस्थान में सौर प्रमुख स्रोत है, जो बिजली क्षमता मिश्रण का लगभग 36 प्रतिशत और नवीकरणीय ऊर्जा का 64 प्रतिशत हिस्सा है.
6. c. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के जेल विभाग द्वारा महाराष्ट्र की विभिन्न जेलों में सज़ा काट रहे कैदियों के लिये जिवहाला नामक एक ऋण योजना शुरू की गई है. यह भारत में कैदियों के लिये शुरू की गई अपनी तरह की पहली योजना है. यह योजना मुख्य रूप से उन सभी सज़ायाफ्ता कैदियों के लिये शुरू की गई है, जो तीन साल से अधिक की सज़ा काट रहे हैं. बता दें अधिकांश कैदी अपने परिवार के अकेले कमाने वाले हैं और उन्हें कैद में रखने के कारण उनके परिवारों के पास आय का कोई स्रोत नहीं है. इसलिये यह ऋण ऐसे कैदियों के परिवार के सदस्यों को कैदियों के नाम पर जारी किया जाएगा.
7. b. बिहार
हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में भारत के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन (अनाज) आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया. इस प्लांट की स्थापना ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है, जो एक शून्य-तरल निर्वहन (ZLD) संयंत्र है. शून्य तरल निर्वहन (ZLD) एक अपशिष्ट जल प्रबंधन रणनीति है जो तरल अपशिष्ट को समाप्त कर जल उपयोग दक्षता मे वृद्धि करती है. यह संयंत्र 15 एकड़ भूमि पर बनाया गया है जो प्रतिदिन 150 टन मक्का और चावल का उपयोग करके प्रतिदिन 65,000 लीटर इथेनॉल का उत्पादन करने में सक्षम है.
8. c. 1,500 रुपए
हाल ही में पंजाब सरकार ने चावल के प्रत्यक्ष बीजारोपण (DSR) का विकल्प चुनने वाले किसानों के लिये प्रति एकड़ 1,500 रुपए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है. राज्य में वर्ष 2021 में कुल धान या चावल क्षेत्र का 18% (5.62 लाख हेक्टेयर) DSR के तहत था, जबकि सरकार ने इसके तहत 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र लाने का लक्ष्य रखा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation