Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप, देश की पहली एलिवेटेड क्रॉस टैक्सीवे सर्विस आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप की रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(a) पार्थ सालुंखे
(b) लिम्बा राम
(c) अतानु दास
(d) जयन्त तालुकदार
2. भारत के किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने कनाडा ओपन का टाइटल जीता है?
(a) पारुपल्ली कश्यप
(b) श्रीकांत किदांबी
(c) लक्ष्य सेन
(d) बी साई प्रणीत
3. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) इंजेती श्रीनिवास
(b) के राजारमन
(c) अजय सिन्हा
(d) राहुल जौहरी
4. किस फार्मूला 1 रेसर ने ब्रिटिश ग्रां प्री का टाइटल अपने नाम किया?
(a) लैंडो नॉरिस
(b) मैक्स वेरस्टैपेन
(c) लुईस हैमिल्टन
(d) जाइल्स रिचर्ड्स
5. भारत की G20 अध्यक्षता के तहत, तीसरी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
(a) गांधीनगर
(b) अहमदाबाद
(c) केवडिया
(d) सूरत
6. भारत के किस एयरपोर्ट पर देश की पहली एलिवेटेड क्रॉस टैक्सीवे सर्विस की शुरुआत की गयी है?
(a) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(b) कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(c) वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(d) मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
7. G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन किस शहर के किया जा रहा है?
(a) हम्पी
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) कुशीनगर
उत्तर:-
1. (a) पार्थ सालुंखे
यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के पार्थ सालुंखे (Parth Salunkhe) ने इतिहास रचते हुए चैंपियनशिप की रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए है. इस वर्ष भारतीय टीम ने सर्वाधिक 11 पदक जीते. महाराष्ट्र के सतारा के 19 वर्षीय पार्थ ने अंडर-21 पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को मात दी. इस टूर्नामेंट का आयोजन लिमरिक, आयरलैंड मे किया गया.
2. (c) लक्ष्य सेन
भारत के 21-वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन का टाइटल अपने नाम का लिया है. इस साल का यह उनका पहला ख़िताब है. सेन ने मेन्स सिंगल्स के फाइनल में ऑल इंग्लैंड ओपन के चैंपियन व चीनी शटलर ली शी फेंग को हराया. लक्ष्य सेन अगस्त 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन बने थे.
3. (b) के राजारमन
भारत सरकार ने दूरसंचार सचिव के. राजारमन को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह नियामक प्राधिकरण के पहले अध्यक्ष इंजेती श्रीनिवास का स्थान लेंगे. आईएफएससीए, की स्थापना अप्रैल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण अधिनियम, 2019 के तहत की गई थी. इसका मुख्यालय GIFT सिटी, गांधीनगर में है.
4. (b) मैक्स वेरस्टैपेन
रेड बुल के फार्मूला 1 रेसर मैक्स वेरस्टैपेन ने ब्रिटिश ग्रां प्री का टाइटल जीत लिया है. यह लगातार उनका छठा ख़िताब है. वहीं मैकलेरन (McLaren) के लैंडो नॉरिस दूसरे स्थान पर रहे. मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन ने तीसरे स्थान पर रहे. वेरस्टैपेन की पहली ब्रिटिश ग्रां प्री जीत ने रेड बुल को, मैकलेरन की लगातार 11 रेस जीत के रिकॉर्ड ला दिया है. हाल ही में मैक्स वेरस्टैपेन ने ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री का टाइटल अपने नाम किया था.
5. (c) केवडिया
भारत की G20 अध्यक्षता के हिस्से के रूप में, तीसरी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक केवडिया में आयोजित की जा रही है. इस तीन दिवसीय बैठक में विभिन्न G20 देशों के 75 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष भारत G20 ग्रुप की अध्यक्षता कर रहा है.
6. (a) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश की पहली एलिवेटेड क्रॉस टैक्सीवे (ईसीटी) सर्विसकी शुरुआत की गयी है. इसकी मदद से एयरपोर्ट की परिचालन दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी मदद मिलेगी. यह दोहरी लेन ईसीटी सेवा 2.1 किलोमीटर की है जो एयरपोर्ट के उत्तरी और दक्षिणी एयरफील्ड को कनेक्ट करेगा.
7. (a) हम्पी
कर्नाटक के हम्पी में G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप (सीडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में केन्द्रीय संसदीय कार्य तथा कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी भाग लिया. इस बैठक में विभिन्न G20 देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप का उद्देश्य 'लम्बानी कढ़ाई पैच वर्क' की सबसे बड़ी कृति बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation