स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए रिकॉर्ड 16वीं बार लांच किया गया. फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेसएक्स के 22 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लांच किया.
स्पेसएक्स के 22 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित किया जा रहा है. स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने रविवार देर रात कंपनी के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स को लांच किया.
Falcon 9 launches 22 @Starlink satellites from SLC-40 in Florida pic.twitter.com/SuI8gc9zWv
— SpaceX (@SpaceX) July 10, 2023
फाल्कन 9 रॉकेट की रिकॉर्ड 16वीं उड़ान:
लगभग 230 फुट का फाल्कन 9 रॉकेट केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से 22 इंटरनेट-बीमिंग सैटेलाइट्स को लेकर उड़ान भरा. उड़ान भरने के साढ़े आठ मिनट बाद, 162 फुट का बूस्टर बहामास के पास एक ड्रोन जहाज पर उतरा. इसके साथ ही इस बूस्टर ने रिकॉर्ड-तोड़ 16वीं उड़ान पूरी की. यह बूस्टर स्पेसएक्स की बड़ी उपलब्धियों में से एक है. यह बूस्टर अटलांटिक महासागर में स्पेसएक्स ड्रोनशिप जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शंस के डेक पर उतरा.
5,000 इंटरनेट-बीमिंग स्टारलिंक पहुंच चुके है स्पेस में:
स्टारलिंक सैटेलाइट्स की यह लॉन्चिंग स्पेस कोस्ट की वर्ष की 34वीं लॉन्चिंग थी. स्पेसएक्स ने वर्ष 2019 में पहली बार स्टारलिंक सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग शुरू की थी. 2019 के बाद से अब तक लगभग 5,000 इंटरनेट-बीमिंग स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया जा चुका है.
1.5 मिलियन से अधिक का सब्सक्रिप्शन:
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस दुनियाभर में लोकप्रिय होती जा रही है. इसका लक्ष्य 2023 के बाद ग्लोबल मोबाइल फोन सर्विस शुरू करने की भी है. स्पेसएक्स ने 2019 में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत की थी. इस सर्विस के लिए अभी तक दुनिया भर में 1.5 मिलियन से अधिक ग्राहकों ने साइन अप किया है, जिसके आने वाले समय में बढ़ने की उम्मीद है.
क्या है स्टारलिंक इंटरनेट प्रोजेक्ट:
स्टारलिंक प्रोजेक्ट के तहत दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क का प्रोजेक्ट है. स्टारलिंक दूर-दराज के स्थानों पर कम लागत वाला इंटरनेट प्रदान करने के लिए लांच किया गया है.
जिसे सैटेलाइट्स नेटवर्क के माध्यम से ऑपरेट किया जायेगा. एक स्टारलिंक सैटेलाइट का लाइफस्पैन लगभग पांच वर्ष होता है. स्टारलिंक अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स द्वारा संचालित एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है जो 56 से अधिक देशों को सैटेलाइट इंटरनेट एक्सेस कवरेज प्रदान करता है.
फाइबर ऑप्टिक की तुलना में 47% तेज इंटरनेट:
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की स्पीड फाइबर ऑप्टिक केबल की तुलना में लगभग 47% तेज इंटरनेट स्पीड के साथ उपलब्ध है, जिस कारण इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है. इस किट में वाई-फाई राउटर, केबल, पावर सप्लाई और एक माउंटिंग ट्राइपॉड होता है जो सीधे यूजर्स को सैटेलाइट इंटरनेट ने जोड़ता है.
अगली फाल्कन 9 लॉन्चिंग और लैंडिंग:
स्टारलिंक सैटेलाइट्स प्रोजेक्ट के तहत अगली लॉन्चिंग 13 जुलाई को निर्धारित की गयी है. फाल्कन 9 रॉकेट स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लेकर उड़ान भरेगा. लिफ़्टऑफ़ विंडो 13 जुलाई को पूर्वाह्न 12:35 बजे से अपराह्न 2:06 बजे EDT तक होगी. इस लॉन्चिंग में ड्रोन जहाज की लैंडिंग भी शामिल होगी, इस बार, ए शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास पर, फ्लैट-पैक सैटेलाइट्स को लगभग 340 मील ऊपर 'लो अर्थ ऑर्बिट' में स्थापित करेगा.
फाल्कन 9 राकेट के बारें में:
फाल्कन 9 का पहला फेज दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. इसकी पिछली 15 उड़ानों में डेमो-2, स्पेसएक्स का पहला क्रू मिशन था, जिसकी मदद से वर्ष 2020 में नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा गया था.
फाल्कन 9 एक आंशिक रूप से पुन: प्रयोज्य (Reusable) मध्यम-लिफ्ट लॉन्च व्हिकल है जो कार्गो और क्रू मेंबर्स को 'लो अर्थ ऑर्बिट' में ले जाने में सक्षम है. इसे अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स द्वारा डिजाइन, निर्मित किया गया है.
Liftoff! pic.twitter.com/R1w03m4N6o
— SpaceX (@SpaceX) July 10, 2023
इसे भी पढ़ें:
14 जुलाई को लांच होगा Chandrayaan-3 मिशन, 23 या 24 अगस्त को चंद्रमा पर होगी लैंडिंग
Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, एम एस धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation