एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा है. इंग्लैंड के हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है.
इग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को जीत की ओर ले गए, ऑस्ट्रेलिया शुरू के दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाये हुए है.
इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक ने भी कप्तान के रूप में एक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
🏴 ENGLAND WIN! 🏴
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2023
Must win. Did win!
COME ON! 💪 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/x9VfxLRRbU
मिशेल मार्श ने दिखाया दम:
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज मिशेल मार्श के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया खुद को मजबूत स्थिति तक पहुंचा पाया लेकिन मार्श के अलावा किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हेड ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और टीम के लिए 77 रन जोड़े.
मैच हाइलाइट्स:
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में महज 263 रन ही बना सकी. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी भी कुछ खास नहीं रही मेजबान पहली पारी में सिर्फ 237 रन ही बना सके. इस लो स्कोरिंग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 224 रनों पर ही सिमट गयी. वहीं जवाब में इंग्लैंड ने 254 रनों के लक्ष्य को हासिल कर एशेज सीरीज 2023 में पहली जीत दर्ज की.
पहली पारी में इंग्लैंड के मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये. वही क्रिस वोक्स को 3 और ब्रॉड को 2 विकटें हासिल हुई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने धारदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया वहीं मिसेल स्टार्क ने दो विकेट हासिल किये.
स्टोक्स ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड:
इस टेस्ट जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है और सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए है. उनकी कप्तानी में यह इंग्लैंड का 250 से अधिक रनों का पांचवां सफल रन-चेज़ था.
हेडिंग्ले टेस्ट जीत के साथ ही स्टोक्स अब 250 से अधिक रन का पीछा करने के मामले में सबसे सफल कप्तान बन गए है. उन्होंने इस मामले में भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. स्टोक्स की कप्तानी में, इंग्लैंड ने अब तक 12 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है.
इससे पहले स्टोक्स की कप्तानी में पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 277, 299 और 296 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. वही इंग्लैंड ने एजबेस्टन में 378 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को हराया था.
धोनी ने चार बार किया है यह कारनामा:
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने चार बार टेस्ट मैचों में 250 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाई है. इससे पहले स्टोक्स इस मामले में धोनी के बराबर ही थे.
यह पांचवीं बार है जब इंग्लैंड ने स्टोक्स के नेतृत्व में 250 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है. उन्होंने इस मामले में धोनी (चार) वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (तीन) को पीछे छोड़ दिया है.
हेडिंग्ले में लगातार पांचवी जीत:
हेडिंग्ले, लीड्स के मैदान पर यह इंग्लैंड की लगातार पांचवीं टेस्ट जीत है. जिसकी शुरुआत जून 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ पारी की जीत के साथ हुई थी. उसके बाद अगस्त 2019 में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया. अगस्त 2021 में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रन से हराया. इसके अतिरिक्त जून 2022 में न्यूजीलैंड पर सात विकेट की जीत दर्ज की थी.
📍 Headingley
— ICC (@ICC) July 9, 2023
2019 ➡ 2023
England deliver yet another #Ashes classic 🤩 pic.twitter.com/cKbAFd3Pie
इसे भी पढ़ें:
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 03 जुलाई से 09 जुलाई 2023
बेन स्टोक्स ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का 24 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, साथ ही बनाये कई रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation