एशेज सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के तूफानी शतक के बावजूद भी इंग्लैंड की टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. स्टोक्स ने लॉर्ड्स के मैदान पर चौथी पारी में 155 रनों की पारी खेली.
बेन स्टोक्स भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पायें हो लेकिन उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के 23 साल पुरानें रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
1️⃣5️⃣5️⃣ ridiculous runs!
— England Cricket (@englandcricket) July 3, 2023
Enjoy every boundary from Ben Stokes' sensational innings at Lord's 👇@BenStokes38 | #Ashes pic.twitter.com/2TRwIKlI5D
चौथी पारी में शतकीय प्रहार:
बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में 214 गेंदों का सामना करते हुए 155 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान स्टोक्स ने 09 चौके और इतने ही छक्के लगायें. बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट को रोमांचक मोड़ पर ला दिया था, लेकिन 155 रन के स्कोर पर जोश हेडलवुड ने उन्हें 155 रन के स्कोर पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करा दिया.
स्टोक्स ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड:
बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बेन स्टोक्स ने एडम गिलक्रिस्ट के 24 साल पुरानें रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
बेन स्टोक्स ने 155 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इससे पहले एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए 1999 में नाबाद 149 रनों की पारी खेली थी. अब वह इस मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए है.
टेस्ट की चौथी पारी में नंबर 6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सर्वाधिक रन:
खिलाड़ी | देश | रन |
बेन स्टोक्स | इंग्लैंड | 155 |
एडम गिलक्रिस्ट | ऑस्ट्रेलिया | 149 |
डेनियल विटोरी | न्यूजीलैंड | 140 |
असद शफीक | पाकिस्तान | 137 |
सेमूर नर्स | वेस्ट इंडीज | 137 |
ऑस्ट्रेलिया को मिली 2-0 की बढ़त:
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम जारी पांच मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतने के लिए अब एक मैच और जीतने की आवश्यकता है. ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट 43 रनों से जीत लिया है. मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ़ द मैच वार्ड से सम्मानित किया गया.
स्टोक्स ने की ब्रेडमैन की बराबरी:
बेन स्टोक्स ने एशेज में किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सर डॉन ब्रेडमैन की बराबरी कर ली है. डॉन ब्रेडमैन और हर्बर्ट सटक्लिफ ने एशेज टेस्ट की चौथी पारी में तीन-तीन शतक लगा चुके है. बेन स्टोक्स का बजी यह तीसरा शतक था.
स्टोक्स ने बनाया यह भी रिकॉर्ड:
बेन स्टोक्स ने टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में टिम साउदी की बरबरी कर ली है. टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में 09 छक्के लगाये थे. सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम है.
टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड:
खिलाड़ी | छक्के | बनाम | वर्ष |
नाथन एस्टल | 11 | इंग्लैंड | 2002 |
टिम साउदी | 09 | इंग्लैंड | 2008 |
बेन स्टोक्स | 09 | ऑस्ट्रेलिया | 2023 |
बेन स्टोक्स | 08 | ऑस्ट्रेलिया | 2019 |
First #Ashes hundred by an England captain since 2010 and it was a century for the ages 🔥
— ICC (@ICC) July 2, 2023
Well played, Ben Stokes 👏#WTC25 | #ENGvAUS pic.twitter.com/iO5wlZu0gm
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 03 जुलाई 2023-स्वदेशी परमाणु ऊर्जा रिएक्टर
Current affairs quiz in hindi: 03 जुलाई 2023-भारत के सॉलिसिटर जनरल
HDFC-HDFC Bank Merger: कौन हैं भारत के 10 सबसे बड़े बैंक?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation