एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद एचडीएफसी बैंक ₹14.12 लाख करोड़ के बाज़ार पूंजीकरण के साथ दुनिया की चौथी और भारत की सबसे बड़ी बैंक बन गयी है. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक एक ही सिस्टम के तहत होम लोन से लेकर बैंकिंग तक की सर्विस प्रदान करेगा.
एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी, जो अब प्रभावी हो गया है. भारत में एचडीएफसी बैंक के बाद आईसीआईसीआई बैंक ₹6.53 लाख करोड़ के मूल्यांकन के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी बैंक हो गयी है.
India’s No. 1 Private Sector Bank & India’s No. 1 Home Loans Company have merged to join the ranks of the world’s leading financial institutions.
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) July 1, 2023
On this momentous occasion, we rededicate ourselves to serve those who made this milestone possible – You, our Customer.#HDFCBank… pic.twitter.com/0IUzP9L2Oc
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक:
'ब्लूमबर्ग' की एक रिपोर्ट के मुताबकि हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) के एचडीएफसी बैंक में विलय के साथ यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी बैंक बन गयी है. विश्व के तीन सबसे बड़ी बैंकों की बात करें तो इसमें जेपी मॉर्गन चेज़ ऐंड कंपनी पहले स्थान पर है.
दूसरे स्थान पर चीन की इंडस्ट्रियल ऐंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना है, इसके बाद बैंक ऑफ अमेरिका दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बैंक है. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन $172 बिलियन हो गया है.
इन बड़ी बैंकों को छोड़ा पीछे:
जेपी मॉर्गन चेज, इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना और बैंक ऑफ अमेरिका ही अब मूल्यांकन के लिहाज से के एचडीएफसी बैंक से आगे है. इस बैंक ने HSBC, वेल्स फार्गो और मॉर्गन स्टेनली सहित दुइय की टॉप की बैंकों को पीछे छोड़ दिया है.
भारत के नजरिये से बात करें तो बैंक भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से आगे निकल गयी है. इस विलय के बाद बैंक के शेयर और बाज़ार मूल्यांकन में और तेजी आने की संभावना है.
भारत की 10 सबसे बड़ी बैंक:
भारत की 10 सबसे बड़ी बैंकों की बात करें तो इसमें अब एचडीएफसी बैंक पहले स्थान पर पहुंच गया है. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (₹6.53 लाख करोड़), एसबीआई (₹5.11 लाख करोड़) के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक (₹3.67 लाख करोड़), ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थान आता है.
भारत की 10 सबसे बड़ी बैंकों की लिस्ट:
रैंक | बैंक | मार्केट कैप (करोड़) |
1 | एचडीएफसी बैंक | 14,12,055.5 |
2 | आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड | 6,53,704.04 |
3 | भारतीय स्टेट बैंक | 5,11,201.77 |
4 | कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड | 3,66,967.55 |
5 | एक्सिस बैंक लिमिटेड | 3,04,211.88 |
6 | इंडसइंड बैंक लिमिटेड | 1,06,707.03 |
7 | बैंक ऑफ बड़ौदा | 98,436.88 |
8 | आईडीबीआई बैंक लिमिटेड | 59,482.29 |
9 | पंजाब नेशनल बैंक | 56,882.91 |
10 | केनरा बैंक | 54,750.45 |
एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक विलय:
एचडीएफसी बैंक यूनिट के लगभग 120 मिलियन ग्राहक है, इसके ग्राहकों की संख्या जर्मनी जैसे देशों की जनसंख्या से भी अधिक है. एचडीएफसी बैंक के ब्रांचों की बात करें तो बैंक के पास 8,300 से अधिक संख्या है.
बैंक में 1,77,000 से अधिक कर्मचारी हो गए है. साथ ही इसमें एचडीएफसी कर्मचारियों को भी स्थान दे दिया गया है. एचडीएफसी बैंक अब ग्लोबल लेवल पर बड़े अमेरिकी और चीनी बैंकों को टक्कर दे पायेगा.
क्या है बैंक की योजना:
एचडीएफसी बैंक के पास विलय के बाद लगभग 12 करोड़ ग्राहक हो गए है, साथ ही बैंक में अगले कुछ वर्षों में 18-20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद भी की जा रही है. बैंक आगे आने वाले 4 वर्षों में ब्रांच की संख्या दोगुनी करने की भी योजना बना रखी है. इससे बैंक को नए ग्राहकों को जोड़ने में मदद मिलेगी.
शेयरों का भी होगा विलय:
इस ऐतिहासिक विलय के बाद शेयर बाज़ार से HDFC लिमिटेड के शेयर हट जायेंगे और उन्हें डीएफसी बैंक के शेयर के साथ मिला दिया जायेगा. शेयर धारकों को एचडीएफसी के 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation