Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पेरिस ओलंपिक 2024, भारतीय टीम के हेड कोच, सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) यूक्रेन
2. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
(a) एमएस धोनी
(b) आशीष नेहरा
(c) युवराज सिंह
(d) गौतम गंभीर
3. साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
4. किसे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
(b) अभिनव सिन्हा
(c) नृपेन्द्र मिश्रा
(d) गीता गोपीनाथ
5. वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व हाल ही में खबरों में रहा, यह किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) ओडिशा
6. आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल का मुख्य प्रायोजक कौन होगा?
(a) रिलायंस ग्रुप
(b) अडानी ग्रुप
(c) टाटा ग्रुप
(d) भारती एयरटेल
7. सोलहवें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद का गठन किया, इसका संयोजक कौन है?
(a) डॉ. डी.के. श्रीवास्तव
(b) नीलकंठ मिश्र
(c) डॉ.पूनम गुप्ता
(d) प्रांजुल भंडारी
उत्तर:-
1. (a) रूस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल ही में रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द अपोस्टल' (Order of St Andrew the Apostle) से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी को कुछ महीने पहले भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' (Order of the Druk Gyalpo) से भी सम्मानित किया गया था.
2. (d) गौतम गंभीर
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को नियुक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की. इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच थे.
3. (a) महाराष्ट्र
15वीं कृषि नेतृत्व पुरस्कार समिति ने हाल ही में महाराष्ट्र राज्य को साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह घोषणा 15वीं कृषि नेतृत्व पुरस्कार समिति द्वारा की गई, जिसकी अध्यक्षता भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति पी सदाशिवम ने की.
4. (a) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. डॉ. सौम्या विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक हैं और पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक के रूप में भी काम कर चुकी है.
5. (a) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने बाघों के कथित अवैध शिकार और नव स्थापित वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी है. यह मध्य प्रदेश के सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों में फैला हुआ है. यह मध्य प्रदेश का सातवां बाघ अभयारण्य है.
6. (b) अडानी ग्रुप
आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के मुख्य प्रायोजक (Principal Sponsor) के रूप में अडानी ग्रुप को चुना गया है. अदानी समूह ने #DeshkaGeetAtOlympics बैनर के तहत एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है. 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जायेगा.
7. (c) डॉ.पूनम गुप्ता
सोलहवें वित्त आयोग ने हाल ही में एक सलाहकार परिषद का गठन किया है. समिति में डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, नीलकंठ मिश्र, डॉ.पूनम गुप्ता, प्रांजुल भंडारी और राहुल बाजोरिया शामिल है. वहीं डॉ. पूनम गुप्ता को सलाहकार परिषद का संयोजक बनाया गया है.
यह भी देखें:
पीएम मोदी को मिल चुके है दुनिया के ये बड़े अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation