Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, मिशन कुशल कर्मी योजना और विश्व मलाला दिवस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, निम्न में से कौन सा देश 2023 में चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या् वाला देश बन जायेगा?
a. भारत
b. नेपाल
c. रूस
d. पाकिस्तान
2. किस IIT संस्था के शोधकर्ताओं द्वारा ‘PIVOT’ नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस्ड उपकरण विकसित किया गया है?
a. IIT दिल्ली
b. IIT खड़गपुर
c. IIT कानपुर
d. IIT मद्रास
3. निम्न में से किसको हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के “पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार” में शामिल किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. गीता गोपीनाथ
c. एन्गोज़ी ओकोंजो-इवेला
d. एस पटनायक
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन कुशल कर्मी योजना को लॉन्च किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. दिल्ली
d. तमिलनाडु
5. विश्व मलाला दिवस (World Malala Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 18 अगस्त
c. 17 नवंबर
d. 12 जुलाई
6. विश्व शांति फोरम 2022 का आयोजन निम्न में से किस देश में किया गया?
a. रूस
b. चीन
c. भारत
d. पाकिस्तान
7. भारत के किस लेफ्टिनेंट जनरल को दक्षिण सूडान में यूएन मिशन (UNMISS) का नया सैन्य कमांडर नियुक्त किया गया है?
a. मोहन सुब्रमण्यम
b. अरुण पुरी
c. उपेंद्र द्विवेदी
d. बीएस राजू
8. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में नियमों का पालन न करने के लिए कितने सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया?
a. 7
b. 3
c. 1
d. 6
उत्तर-
1. a. भारत
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भारत 2023 में चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जायेगा. एक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग, जनसंख्या प्रभाग ने कहा कि विश्वण की जनसंख्या 15 नवंबर 2022 को आठ अरब तक पहुंचने का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार कई विकासशील देशों में जन्म दर में कमी आई है. आने वाले दशकों में दुनिया की आबादी में आधे से अधिक वृद्धि आठ देशों- कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, मिस्र, इथियोपिया, भारत, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस और तंजानिया में होगी.
2. d. IIT मद्रास
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) के शोधकर्ताओं द्वारा ‘PIVOT’ नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस्ड उपकरण विकसित किया गया है. PIVOT रोगियों में कैंसर पैदा करने वाले जीन की भविष्यवाणी करने में सक्षम है. यह AI-आधारित उपकरण व्यक्तिगत कैंसर उपचार के लिए रणनीति तैयार करने में मदद करेगा. PIVOT को उन जीनों की भविष्यवाणी करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कैंसर पैदा करने के लिए जिम्मेदार हैं.
3. b. गीता गोपीनाथ
गीता गोपीनाथ को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के “पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार” में शामिल किया गया है. वह यह सम्मान पाने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय हैं. “पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार” पर चित्रित होने वाले पहले भारतीय रघुराम राजन थे. उन्होंने 2003-2006 के दौरान IMF के मुख्य अर्थशास्त्री और अनुसंधान निदेशक के रूप में कार्य किया. गीता गोपीनाथ को अक्टूबर 2018 में IMF की मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया गया था.
4. c. दिल्ली
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 6 जुलाई, 2022 को मिशन कुशल कर्मी योजना लॉन्च किया है. निर्माण श्रमिकों के कौशल में सुधार के लिए मिशन कुशल कर्मी की शुरुआत की गई है. यह मिशन दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड और दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) के सहयोग से शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत, श्रमिकों को 15 दिनों के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना होगा, जो उन्हें अपस्किलिंग में मदद करेगा.
5. d. 12 जुलाई
हर साल 12 जुलाई को विश्व मलाला दिवस (World Malala Day) के रूप में मनाया जाता है. 12 जुलाई को पाकिस्तान की समाज सेवी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई का जन्मदिन होता है. इस दिन को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व मलाला दिवस घोषित कर दिया है. दुनियाभर में मलाला दिवस को महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के सम्मान में मनाया जाता है. मलाला का जन्म 12 जुलाई 1997 में पाकिस्तान की स्वात घाटी में हुआ था. मलाला को कभी भी स्कूल जाने की अनुमति नहीं मिली थी, क्योंकि तालिबान ने पाकिस्तान में लड़कियों के स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, मलाला ने घर पर रहने से इनकार कर दिया और लड़कियों के लिए शिक्षा के अधिकार की वकालत की.
6. b. चीन
विश्व शांति फोरम 2022 का आयोजन चीन में किया गया. बता दें विश्व शांति मंच 2022 का दसवां संस्करण बीजिंग में सिंघुआ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया. विश्व शांति फोरम के एक भाग के रूप में, ब्रिक्स सहयोग: अवसर और चुनौतियाँ” पर पैनल चर्चा आयोजित की गई. भारत आसियान जैसे अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भाग लेता है. यह आसियान शिखर सम्मेलन का संस्थापक सदस्य है. ब्रिक्स देशों द्वारा एक अन्य महत्वपूर्ण योगदान “न्यू डेवलपमेंट बैंक” का निर्माण है. भारत इस विकास बैंक के माध्यम से उरुग्वे और बांग्लादेश जैसे देशों में विकास का सक्रिय समर्थन करता है.
7. a. मोहन सुब्रमण्यम
भारत के लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम को दक्षिण सूडान में यूएन मिशन (UNMISS) का नया सैन्य कमांडर नियुक्त किया गया है. सुब्रमण्यम का 36 वर्षों से अधिक समय तक भारतीय सेना में विशिष्ट सैन्य कैरियर है. हाल ही में उन्होंने मध्य भारत में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मिलिट्री रीजन (ऑपरेशनल एंड लॉजिस्टिक रेडीनेस जोन) के रूप में कार्य किया था. भारत संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के सबसे बड़े सहयोगियों में से एक है. वे जुलाई 2011 में बने दक्षिण सूडान में दूसरा सबसे बड़ा सैन्य-सहयोगी है.
8. b. 3
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों का पालन न करने के लिए 3 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने द नासिक मर्चेन्ट्स कोऑपरेटिव बैंक पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अतिरिक्त आरबीआई ने मुंबई स्थित महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक पर 37.50 लाख रुपए और बिहार के नैशनल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation