Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में फ्रेंच ओपन 2023, UIDAI के नए सीईओ आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. सभी ICC ख़िताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम कौन बनी है?
(a) भारत
(b) इंग्लैंड
(c) पाकिस्तान
(d) ऑस्ट्रेलिया
2. महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी
3. फ्रेंच ओपन पुरुष एकल का ख़िताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) कैस्पर रूड
(b) राफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविच
(d) एंडी मरे
4. किसे हाल ही में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) मिशेल फिलिप्स
(b) एंड्रयू बैरोन
(c) पीटर एल्बर्स
(d) ज्योतिरादित्य सिंधियां
5. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अमित अग्रवाल
(b) सुबोध कुमार सिंह
(c) अनुराग सिन्हा
(d) अजय माथुर
6. G20 विकास मंत्रियों का सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) पटना
(d) जयपुर
उत्तर:-
1. (d) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में भारत को हराकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने खेल के पांचवें दिन भारत को 209 रनों से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सभी ICC ख़िताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गयी है. प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब ट्रैविस हेड को दिया गया.
2. (a) भारत
भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने जापान के काकामीगहारा में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर अपना पहला महिला जूनियर एशिया कप का ख़िताब जीता. भारत के लिए अन्नू और नीलम ने एक-एक गोल किया. हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 2 लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है. जबकि सहयोगी स्टाफ को 1 लाख रुपये दिए जायेंगे. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.
3. (c) नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 का एकल ख़िताब अपने नाम कर लिया है. यह उनका 23वां ग्रैंड स्लैम टाइटल था. नोवाक जोकोविच अपने 23वें ग्रैंड स्लैम के साथ राफेल नडाल (22) और रोजर फेडरर (20) से आगे निकल चुके है. वहीं महिला वर्ष में इगा स्वोटेक (Iga Swiatek) ने अपना तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता. फाइनल में उन्होंने करोलिना मुचोवा को मात दी.
4. (c) पीटर एल्बर्स
इंडिगो के सीईओ, पीटर एल्बर्स को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष-चुनाव के रूप में चुना गया है. वह जून 2024 से अपना पदभार ग्रहण करेंगे और यवोन मांजी माकोलो की जगह लेंगे. पीटर एल्बर्स की नियुक्ति विमानन क्षेत्र में ग्लोबल लेवल पर इंडिगो की स्थिति को मजबूत करेगी. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एयरलाइनों का एक व्यापार संघ है इसकी स्थापना 1945 में की गयी थी.
5. (a) अमित अग्रवाल
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के नए सीईओ के रूप में अमित अग्रवाल को नियुक्त किया गया है. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक के रूप में सुबोध कुमार सिंह की नियुक्ति की गयी है. अग्रवाल (1993 बैच) और सुबोध सिंह (1997 बैच) दोनों छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
6. (b) वाराणसी
वाराणसी में जी20 विकास मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत ने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर प्रगति में तेजी लाने के लिए एक महत्वाकांक्षी सात वर्षीय कार्य योजना पेश की है, जिसने G20 कार्यों के लिए एक एकीकृत और समावेशी रोडमैप प्रस्तुत किया है. गौरतलब है कि भारत इस वर्ष G20 की अध्यक्षता कर रहा है.
इसे भी पढ़ें:
Telegram पर CoWIN डेटा हुआ लीक, सरकार कर रही जांच, यहां देखें पूरी डिटेल्स
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया सभी ICC ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी, यहां देखें स्टैट्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation