Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज मेंलॉन्ग रेंज ग्लाइड बम 'गौरव', वैश्विक महिला कबड्डी लीग, भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी के कोच संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. डीआरडीओ ने लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम का सफल परीक्षण किया, इसे क्या नाम दिया गया है?
(a) 'गौरव'
(b) 'प्रबल'
(c) 'अचूक'
(d) 'प्रहार'
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने रत्नागिरी स्थित मेसोलिथिक युग के प्राचीन स्मारक को 'संरक्षित स्मारक' घोषित किया.
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
3. पहली वैश्विक प्रवासी महिला कबड्डी लीग का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) तमिलनाडु
4. हाल ही में विनय मोहन क्वात्रा ने किस देश में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) जापान
(d) यूएसए
5. हाल ही में किस भारतीय पैरा शटलर को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने निलंबित कर दिया?
(a) मनदीप कौर
(b) मानसी जोशी
(c) प्रमोद भगत
(d) इनमें से कोई नहीं
6. भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का नया हेड कोच किसे बनाया गया है?
(a) हरमनप्रीत सिंह
(b) हार्दिक सिंह
(c) पीआर श्रीजेश
(d) अजय कुमार
उत्तर:-
1. (a) 'गौरव'
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमके-आई से लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (एलआरजीबी), 'गौरव' (GAURAV) का सफलतापूर्वक पहला परीक्षण किया. गौरव हवा से प्रक्षेपित किया जाने वाला एक हजार किलोग्राम वर्ग का ग्लाइड बम है, जो लंबी दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. इसका परीक्षण ओडिशा के तट पर किया गया.
2. (b) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में महाराष्ट्र प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम, 1960 के तहत रत्नागिरी में जियोग्लिफ और पेट्रोग्लिफ को 'संरक्षित स्मारक' घोषित किया. राज्य संस्कृति विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, देउड, रत्नागिरी में पेट्रोग्लिफ्स का समूह मेसोलिथिक युग (लगभग 20,000-10,000 साल पहले) का है.
3. (b) हरियाणा
वैश्विक स्तर पर कबड्डी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, पहली बार वैश्विक महिला कबड्डी लीग सितंबर 2024 में हरियाणा में आयोजित किया जायेगा. इसे वैश्विक प्रवासी महिला कबड्डी लीग (जीपीकेएल) नाम दिया गया है. इस टूर्नामेंट में 15 से अधिक देशों की महिला एथलीट भाग लेंगी.
4. (d) यूएसए
पूर्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया. क्वात्रा ने संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू का स्थान लिया. क्वात्रा ने पहले विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है.
5. (c) प्रमोद भगत
पैरा शटलर प्रमोद भगत को डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के लिए बैडमिंटन विश्व महासंघ ने 18 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया है. प्रमोद पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बता दें कि टोक्यो 2020 पैरालंपिक में भगत ने स्वर्ण पदक जीता था.
6. (c) पीआर श्रीजेश
हॉकी इंडिया (HI) ने हाल ही में भारतीय हॉकी टीम के रिटायर गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. बता दें कि पीआर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक 2024 कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे.
यह भी देखें:
Independence Day Special: किस पीएम को लाल किले से तिरंगा फहराने का नहीं मिला मौका? जानें
Independence Day 2024 Modi’s Special Guests: लाल किले पर आमंत्रित विशेष मेहमानों की सूची यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation