भारत 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से 11वीं बार लगातार तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित करने जा रहे है. इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ पंडित जवाहरलाल नेहरू ने हासिल की थी, जब उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 11 बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगभग 4,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इनमें किसान, युवा, महिलाएं और निम्न-आय वर्ग के लोग शामिल हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने इन समूहों को "विकसित भारत के चार स्तंभ" के रूप में परिभाषित किया था.
यह भी देखें:
Independence Day 2024: लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें
Desh Bhakti Kavita Geet In Hindi: वतन की शान में रची गईं कविताएं और गीत साझा कर मनाएं आजादी का पर्व
Independence Day Special: किस पीएम को लाल किले से तिरंगा फहराने का नहीं मिला मौका? जानें
पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि सरकार का फोकस GYAN पर है- यानी ग़रीब, युवा, अन्नदाता और नारी (महिला) हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 15 अगस्त को ही पेरिस ओलंपिक के पदक विजेताओं से भी मुलाकात करेंगे. लाल किले से तिरंगा फहराना न केवल प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है, बल्कि यह एक ऐसा पल है जो पूरे देश को गर्व और सम्मान से भर देता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री देशवासियों को संबोधित करते हुए, देश की प्रगति और चुनौतियों पर विचार रखते हैं.
लाल किले से Live पीएम मोदी को यहां सुने:
इतिहास रचेंगे पीएम मोदी!
भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के साथ, प्रधान मंत्री मोदी लगातार 11वीं बार राष्ट्र को संबोधित करने वाले भारत के दूसरे प्रधान मंत्री बनने जा रहे है. यह उपलब्धि केवल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ही हासिल की है. बता दें कि साल 2014 से लगातार पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरा रहे है.
पेरिस ओलंपिक एथलीटों को विशेष आमंत्रण:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, पेरिस ओलंपिक में भाग लेनें वाले सभी 117 भारतीय एथलीटों को लाल किले पर हों वाले समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. खबरों की माने तो पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे पेरिस ओलंपिक एथलीटों से मुलाकात कर सकते है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सभी 117 एथलीट स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर मौजूद रहेंगे.
PM Mudra Yojana: मुद्रा योजना का किसे मिलेगा लाभ और कौन से डाक्यूमेंट्स है जरुरी? देखें यहां
इस बार अतिथियों को 11 समूहों में बांटा गया:
इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथियों को 11 अलग-अलग समूहों में बांटा गया है. इनमें से 1,000 अतिथि कृषि और किसान कल्याण क्षेत्र से होंगे. युवा वर्ग से 600 अतिथि और महिला एवं बाल विकास से 300 अतिथि शामिल होंगे.वहीं पंचायती राज और ग्रामीण विकास से 300, और जनजातीय मामलों से 350 अतिथि भी शामिल होंगे.
eShram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
78वें स्वतंत्रता दिवस के अतिथि:
Independence Day 2024 Modi’s Special Guests: लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूल शिक्षा और साक्षरता क्षेत्र और सीमा सड़क संगठन/रक्षा मंत्रालय से 200-200 अतिथि शामिल हो रहे है. वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा खेल क्षेत्र से 150-150 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, और नीति आयोग श्रेणी से 1,200 अतिथि होंगे. मेहमानों की पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है-
विभाग/क्षेत्र | अतिथियों की संख्या |
कृषि और किसान कल्याण | 1,000 अतिथि |
युवा मामले से जुड़े लोग | 600 अतिथि |
खेल विभाग से जुड़े लोग | 150 अतिथि |
महिला और बाल विकास विभाग | 300 अतिथि |
पंचायती राज और ग्रामीण विकास से जुड़े लोग | 300 अतिथि |
जनजातीय मामले से जुड़े लोग | 350 अतिथि |
स्कूल शिक्षा और साक्षरता से जुड़े लोग | 200 अतिथि |
सीमा सड़क संगठन/रक्षा मंत्रालय विभाग के लोग | 200 अतिथि |
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से | 150 अतिथि |
नीति आयोग के लोग | 1,200 अतिथि |
एकलव्य मॉडल छात्रों का भी स्वागत:
इस साल के समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने 150 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के छात्रों, 100 आदिवासी कारीगरों, वन धन विकास योजना के सदस्यों और 50 आदिवासी उद्यमियों को भी आमंत्रित किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस 2024 ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय टीम भी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हो रहे है.
18,000 ई-निमंत्रण भेजा गया:
स्वतंत्रता दिवस समारोह इस पावन कार्यक्रम के लिए लगभग 18,000 ई-निमंत्रण भेजे गए हैं. सभी विशेष अतिथि 14 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे, और उनके दौरे के दौरान कुछ मेहमानों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करने और वरिष्ठ मंत्रियों से मिलने का अवसर भी मिलेगा.
ई परीक्षण ऐप से सत्यापन:
15 अगस्त के इस विशेष कार्यक्रम के लिए लाल किले पर आने वाले मेहमानों का सत्यापन ई परीक्षण ऐप के माध्यम से होगा. दिल्ली पुलिस की नजर हर जगह पर होगी. जगह-जगह सिक्योरिटी पॉइंट्स पर जवानों की तैनाती की गयी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस हर कोने पर सुरक्षा का खास ध्यान रख रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation