यदि आप भी घर बैठे बैंक से जुड़कर पैसा कमाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है. बता दें कि भारत में अभी भी ग्रामीण, अर्ध-शहरी और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग और एटीएम सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की जरूरत है. ऐसे में एसबीआई व्हाइट लेबल एटीएम स्थापित कर बेहतरीन व्यवसायिक अवसर प्राप्त किया जा सकता है. भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर एटीएम की संख्या औसत से काफी कम है.
भारत की अग्रणी बैंक एसबीआई से जुड़कर आप प्रति माह अच्छा पैसा कमा सकते है साथ ही इस पेशकश से जरुरी क्षेत्रों में एटीएम की संख्या में वृद्धि भी होगी. हालांकि आज के समय में लोग ऑनलाइन पेमेंट का ज्यादा उपयोग कर रहे है ऐसे में एटीएम पर लोगों की निर्भरता थोड़ी कम ही लेकिन अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां अब भी लोग एटीएम और कैश पर निर्भर है.
यह भी देखें:
eShram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
एसबीआई फ्रैंचाइज़ी योजना:
एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी योजना के माध्यम से आप एसबीआई परिवार से जुड़ सकते है. इस योजना के लिए स्टेट बैंक इंडिया 1, मुथूट फाइनेंस, टाटा इंडीकैश आदि थर्ड पार्टी कंपनी से अनुबंध करता है. बता दें कि टाटा इंडीकैश एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय एटीएम ब्रांड है.
एटीएम के लिए जरुरी शर्तें:
एसबीआई फ्रैंचाइज़ी योजना में कुछ बुनियादी आवश्यकताएँ शामिल हैं:
- स्थान: एटीएम को 50 से 80 वर्ग फुट के वाणिज्यिक स्थान में स्थापित किया जाना चाहिए.
- अन्य एटीएम की दूरी: आपके एटीएम के स्थान से 100 मीटर के भीतर कोई अन्य बैंक एटीएम नहीं होना चाहिए.
- बिजली: एटीएम स्थान में 1 किलोवाट की विद्युत आपूर्ति और 24 घंटे निर्बाध बिजली होनी चाहिए.
- छत: एटीएम की सुरक्षा के लिए कंक्रीट की छत आवश्यक है.
- NOC: V-सैट स्थापित करने के लिए आपको सोसायटी या अधिकारियों से NOC प्राप्त करना होगा.
एटीएम इंस्टॉलेशन पार्टनर:
टाटा इंडीकैश | |
इंडिया 1 ATM | |
मुथूट फाइनेंस ATM |
केवाईसी के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स:
एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी योजना के लिए अनिवार्य केवाईसी सत्यापन से गुजरना पड़ता है.इसके लिए जो भी जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी इसकी डिटेल्स नीचे दी गयी है-
- आधार या वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- पते के प्रमाण के लिए बिजली बिल या राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट फोटो, ई -मेल आईडी और मोबाइल नंबर
- जीएसटी पंजीकरण
- बैंक स्टेटमेंट,आदि
कैसे और कितनी होगी कमाई:
एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी देने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा इंडीकैश है जो सिक्यूरिटी के रूप में 2 लाख रुपये और और वर्किंग कैपिटल के रूप में 3 लाख रुपये का भुगतान कराती है. एटीएम के शुरू हो जाने के बाद प्रत्येक नकद लेनदेन के लिए 8 रु. और गैर-नकद लेनदेन जैसे बैलेंस चेक और फंड ट्रांसफर के लिए 2 रूपये आपको मिलेंगे. इसके माध्यम से आप प्रति माह 60,000 से 70,000 रुपये तक कमाई कर सकते हैं.
सिक्यूरिटी: 2 लाख रुपये (रिफंडेबल)
वर्किंग कैपिटल- 3 लाख रुपये
टोटल- 5 लाख रुपये
नोट- प्रत्येक क्षेत्र में राशि कंपनी-दर-कंपनी भिन्न हो सकती है.
एसबीआई क्यों बेहतर:
व्यापक नेटवर्क: एसबीआई के पास पूरे भारत में 50,000 से अधिक एटीएम का नेटवर्क है, जो तेजी से बढ़ रहा है.
सुविधा: एसबीआई डेबिट-कम-एटीएम कैश प्लस कार्ड का उपयोग करके एसबीआई एटीएम और इसकी सहायक बैंकों के एटीएम पर मुफ्त में लेनदेन कर सकते हैं.
सभी कार्ड स्वीकार्य: एसबीआई एटीएम पर भारतीय और विदेशी बैंकों द्वारा जारी किए गए सभी क्रेडिट/डेबिट कार्ड, जैसे मास्टरकार्ड, मास्ट्रो, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, वीज़ा कार्ड, सायरस और वीज़ा इलेक्ट्रॉन कार्ड स्वीकार किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें:
PM Mudra Yojana: मुद्रा योजना का किसे मिलेगा लाभ और कौन से डाक्यूमेंट्स है जरुरी? देखें यहां
PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation