Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड, 'स्वयं' योजना, बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'स्वयं' योजना लांच की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) ओडिशा
2. जनवरी महीने के लिए आईसीसी मेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड किसने जीता?
(a) ओली पोप
(b) शमर जोसेफ
(c) जोश हेजलवुड
(d) जसप्रीत बुमराह
3. हाल ही में 'काजी नेमू' को किस राज्य के राजकीय फल के रूप में मान्यता दी गयी है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) नगालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
4. भारत किस द्वीप समूह पर नया नेवल बेस स्थापित करने जा रहा है?
(a) मिनिकॉय
(b) अगत्ती
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हाल ही में किस देश के रेसलिंग फेडरेशन का निलंबन रद्द कर दिया है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) मलेशिया
6. उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए किसके साथ समझौता करने का फैसला किया है?
(a) आईआईटी रूड़की
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी मुंबई
(d) आईआईटी वाराणसी
7. गुप्तेश्वर फारेस्ट किस राज्य में है, जिसे राज्य के बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट के रूप में नामित किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
उत्तर:-
1. (d) ओडिशा
ओडिशा राज्य सरकार ने नई सरकारी योजना 'स्वयं' के तहत राज्य के युवाओं को 1 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. इस योजना के तहत राज्य के 18-35 वर्ष तक के युवा पात्र होंगे. इसके तहत 2 वर्षो में 672 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
2. (b) शमर जोसेफ
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को जनवरी महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड से सम्मानित किया है. जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. शमर जोसेफ पुरुष आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी है. महिला वर्ग में आयरलैंड की एमी हंटर 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड जीता.
3. (a) असम
असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने घोषणा की कि 'काजी नेमू' (Kaji Nemu) को असम के राजकीय फल के रूप में मान्यता दी गयी है. यह नींबू की किस्म का एक फल है. काजी नेमू को पहले ही जीआई टैग मिल चुका है. पिछले दो वर्षों में, इस फल को मध्य पूर्व सहित कई देशों में निर्यात किया गया है.
4. (c) a और b दोनों
भारत सरकार ने लक्षद्वीप के अगत्ती और मिनिकॉय द्वीपों पर अपने नेवल बेस स्थापित करने जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4-5 मार्च को मिनिकॉय में इसका उद्घाटन करेंगे. भारत ने इस क्षेत्र में अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है. मिनिकॉय द्वीप नौ डिग्री चैनल पर स्थित हैं. मिनिकॉय द्वीप मालदीव से मात्र 524 किलोमीटर दूर है.
5. (a) भारत
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा लिया है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पिछले साल 23 अगस्त को WFI को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था क्योंकि कुश्ती महासंघ तय समय पर चुनाव कराने में विफल रहा था. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग कुश्ती के खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है.
6. (a) आईआईटी रूड़की
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए आईआईटी रूड़की के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगा. इस एमओयू पर हस्ताक्षर राहत आयुक्त कार्यालय और आईआईटी रूड़की के बीच किया जायेगा. इसका उद्देश्य आपदा आने से पहले हताहतों की संख्या को कम करने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना है.
7. (c) ओडिशा
ओडिशा राज्य सरकार ने हाल ही में गुप्तेश्वर फारेस्ट (Gupteswar forest) को राज्य के चौथे बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट के रूप में नामित किया. ओडिशा जैव विविधता बोर्ड के अनुसार, यह क्षेत्र 608 जीव प्रजातियों का निवास स्थल है. गुप्तेश्वर फारेस्ट ओडिशा के कोरापुट जिले में स्थित है.
यह भी पढ़ें:
पेटीएम की कौन-सी सेवाएं अभी है जारी, लेटेस्ट अपडेट यहां देखें
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के कौन है पात्र और कैसे करें आवेदन?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation