Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सिंगापुर के नए पीएम, साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर, विश्व कला दिवस 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. ली सीन लूंग किस देश के प्रधानमंत्री है जिन्होंने अपने पद को छोड़ने की घोषणा की है?
(a) जापान
(b) मलेशिया
(c) सिंगापुर
(d) वियतनाम
2. हाल ही में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आदेश कुमार पाण्डेय
(b) अनुराग कुमार
(c) नमन ओझा
(d) अभिषेक सिन्हा
3. हाल ही में जारी वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
4. बायजू इंडिया के सीईओ कौन थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) अर्जुन मोहन
(b) विनीत सक्सेना
(c) अलख पांडे
(d) विवेक अग्निहोत्री
5. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी,भोपाल का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस अशोक कुमार
(b) जस्टिस दीपक मिश्रा
(c) जस्टिस अनिरुद्ध बोस
(d) जस्टिस अजय चावला
6. किसे हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया?
(a) प्रीति शाह
(b) सुनीता विलियम्स
(c) ग्रेसी सिंह
(d) अवंतिका वंदनपु
7. विश्व कला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 12 अप्रैल
(b) 13 अप्रैल
(c) 14 अप्रैल
(d) 15 अप्रैल
उत्तर:-
1. (c) सिंगापुर
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (Lee Hsien Loong) ने घोषणा की कि वह लंबे समय से नियोजित नेतृत्व परिवर्तन के हिस्से के रूप में लगभग 20 वर्षों के बाद 15 मई को पद छोड़ देंगे. उनकी जगह उनके डिप्टी लॉरेंस वोंग (awrence Wong) देश के अगले पीएम होंगे. 72 वर्षीय ली ने 12 अगस्त 2004 को सिंगापुर के तीसरे प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी.
2. (b) अनुराग कुमार
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के तहत, अनुराग कुमार (आईपीएस) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर अनुराग की नियुक्ति पांच साल के संयुक्त कार्यकाल के लिए यानी 24 फरवरी, 2027 तक की गयी है.
3. (a) 10
हाल ही में शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने 'विश्व साइबर अपराध सूचकांक' जारी किया है. नए शोध के अनुसार, भारत साइबर अपराध में 10वें स्थान पर है इसके तहत दुनिया के लगभग 100 देशों की रैंकिंग तैयार की गयी है. इस सूची में रूस शीर्ष पर है और उसके बाद यूक्रेन, चीन, अमेरिका, नाइजीरिया और रोमानिया हैं. उत्तर कोरिया रैंकिंग में सातवें स्थान पर है.
4. (a) अर्जुन मोहन
बायजू इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने एडटेक कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. बायजू इंडिया का नेतृत्व अब संस्थापक बायजू रवींद्रन करेंगे. अर्जुन मोहन ने एडटेक कंपनी के बढ़ते संघर्षों के बीच सिर्फ सात महीने बाद इस्तीफा दे दिया है. हाल के महीनों में लगभग 1,500 कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी है.
5. (c) जस्टिस अनिरुद्ध बोस
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (एनजेएसी), भोपाल का निदेशक नियुक्त किया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की. एनजेएसी की स्थापना 1993 में की गयी थी. यह भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत संचालित संस्था है.
6. (d) अवंतिका वंदनपु
हाल ही में भारतीय-अमेरिकी अभिनेता और 'मीन गर्ल्स' स्टार अवंतिका वंदनपु (Avantika Vandanapu) को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा साउथ एशियन पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया. 19 वर्षीय अवंतिका को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय मनोरंजन जगत में उनके प्रभाव को मान्यता देते हुए यह सम्मान दिया गया है.
7. (d) 15 अप्रैल
विश्व कला दिवस (World Art Day) प्रतिवर्ष 15 अप्रैल पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिवस, कलात्मक अभिव्यक्तियों की विविधता के बारे में जागरूकता और कलात्मक कृतियों और समाज के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. विश्व कला दिवस की आधिकारिक तौर पर स्थापना 15 अप्रैल, 2012 को मेक्सिको में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्ट (आईएए) की एक बैठक के दौरान की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation